ऐपशहर

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तीन जिलों के डीएम समेत 5 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

Bihar News: सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हिमांशु कुमार राय को नवीन कुमार की जगह जहानाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात सुनील कुमार यादव सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की जगह लेंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Jun 2021, 10:05 am
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम 843

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन जिलों के डीएम समेत पांच आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें मुंगेर, जहानाबाद और सीतामढ़ी के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। मुंगेर की डीएम रचना पाटिल को अब अपर सचिव के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग में ट्रांसफर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार अब मुंगेर के नए डीएम होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हिमांशु कुमार राय को नवीन कुमार की जगह जहानाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात सुनील कुमार यादव सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की जगह लेंगे। अभिलाषा शर्मा को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे इस उम्र के लोग, डॉक्टरों का चौंकाने वाला दावा

मुंगेर में पिछले साल दशहरे के दौरान मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग मामले को लेकर घमासान लगातार जारी है। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने हाल के दिनों में प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा था। पुलिस फायरिंग में एक लड़के की मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को मुंगेर के डीएम और एसपी दोनों का तीन दिनों के भीतर तबादला करने का निर्देश दिया था, जिससे पुलिस फायरिंग की निष्पक्ष जांच हो सके।


कोर्ट के इस आदेश पर प्रदेश सरकार ने मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का तुरंत तबादला कर उन्हें समस्तीपुर का एसपी नियुक्त कर दिया था। पुलिस फायरिंग का पूरा मामला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई थी, जो इस समय सहरसा के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग