ऐपशहर

सुशील मोदी ने लालू प्रसाद पर फिर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद परिवार के बेनामी संपत्ति के खुलासे के सिलसिले को जारी रखते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इस परिवार ने एक और मुखौटा कंपनी के जरिए दिल्ली में

भाषा 22 Apr 2017, 6:48 pm
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम fresh sushil salvo lalu family has rs 115 cr benami property
सुशील मोदी ने लालू प्रसाद पर फिर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद परिवार के बेनामी संपत्ति के खुलासे के सिलसिले को जारी रखते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इस परिवार ने एक और मुखौटा कंपनी के जरिए दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अपने नाम करवा ली है। सुशील ने इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि डिलाइट मार्केंटिंग और ए.के. इंफोसिस्टम की तर्ज पर ए.बी. एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए लालू परिवार ने दिल्ली में करीब 115 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में जमीन खरीदने के लिए मुंबई के पांच बड़े जूलरों ने ए.बी. एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को एक-एक करोड़ रुपये का कर्ज बिना ब्याज के वर्ष 2007-08 में दिया था।

सुशील ने आरोप लगाया कि इस 5 करोड़ रुपये के जरिए उसी वर्ष नई दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में 800 वर्ग मीटर जमीन मकान सहित खरीदी गई जिसकी आज कीमत 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस जमीन पर लालू परिवार का 4 मंजिला मकान बनकर लगभग तैयार है जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 60 करोड़ होगी। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने आरोप लगाया कि ए.बी. एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयर अब केवल तेजस्वी प्रसाद यादव और चंदा यादव के पास हैं और रागिनी और चंदा यादव वर्तमान में इस कंपनी की निदेशक हैं।

इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी में 800 वर्ग मीटर जमीन और मकान के पते पर प्रेमचंद गुप्ता और लालू की अनेक कंपनियां क्यों निबंधित हैं? सुशील ने यह भी पूछा है कि आखिर प्रेमचंद गुप्ता, ओम प्रकाश कत्याल, अशोक कुमार बन्थिया जैसे उद्योगपतियों ने क्यों अपनी कंपनियां लालू परिवार को सौंप दीं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग