ऐपशहर

पटना: कोरोना का मरीज जिस होटल में रुका था, प्रशासन ने किया सील

लंदन से वाया मुंबई पटना पहुंचा था कोरोना संक्रमित व्यक्ति। आज उसके कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने किया होटल को सील। डीएम ने बताया उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगो की हो रही तलाश।

नवभारतटाइम्स.कॉम 5 Apr 2020, 10:13 pm
पटना..
नवभारतटाइम्स.कॉम होटल नारायण इद्रसन.

ह्रदय स्थली डाकबंगला चौराहे पर होटल गली के होटल नारायण इंद्रसन को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।पटना के डीएम कुमार रवि ने NBT को बताया कि छपरा का रहने वाला व्यक्ति लंदन से मुंबई और 21 मार्च को पटना पहुंचा था।पटना के होटल गली स्थित होटल इन्द्रसन में चार-पांच घंटे तक रुकने के बाद छपरा के लिए रवाना हो गया। डीएम रवि ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति ट्रेस कर लिया गया है, और उसके कहने पर ही उन सभी जगह पर लोगों की तलाश की जा रही है जिनके संपर्क में वो आया था। डीएम कुमार रवि ने यह भी बताया कि होटल नारायण इन्द्रसन में 6 कर्मचारी कार्यरत थे। सभी कर्मचारियों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। डीएम ने बताया कि हालांकि छपरा के उस व्यक्ति ने पटना में बहुत कम लोगों से मुलाकात की थी।लेकिन सतर्कता बरतते हुए होटल को सील कर दिया गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग