ऐपशहर

'बिहार में मंत्री बनना मेरे लिए सम्मान की बात नहीं', नई सरकार के गठन के बाद उपेंद्र कुशवाहा क्यों कर रहे ऐसी बात

Upendra Kushwaha News: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह नीतीश कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने के कारण नाराज हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह समाजवादी विचारधारा को बचाने के मिशन पर हैं।

Curated byदेवेन्द्र कश्यप | नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Aug 2022, 5:58 pm

हाइलाइट्स

  • बिहार में मंत्री बनना मेरे लिए सम्मान की बात नहीं
  • मंत्री बनने में मेरी कोई रुचि न थी बिहार में और न है
  • और न भविष्य में बिहार में मैं मंत्री बनूंगा
  • समाजवादी विचारधारा को बचाने के मिशन पर हूं
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
पटना: 'मैं कहना चाहता हूं कि मंत्री बनने में मेरी कोई रुचि न थी बिहार में और न है, और न भविष्य में बिहार में मैं मंत्री बनूंगा'। उक्त बातें जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कही है। पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आपलोग कहीं कागज में लिखकर रख लिजिएगा, कभी उलट नौबत आ जाए तो आप सवाल मुझसे पूछ लीजिएगा। बिहार में मंत्री मुझको नहीं बनना है और यह बात पार्टी के अंदर एक समझ बन चुकी है।
दरअसल, बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के करीब 10 दिन बाद पटना लौटे उपेन्द्र कुशवाहा ने 'मंत्री पद को लेकर नाराजगी' पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वे बिहार में मंत्री नहीं बनना चाहते हैं। जेडीयू नेता ने कहा कि जब उनकी पार्टी की जेडीयू में विलय हुई थी, उसी समय इस तरह की सोच बनी थी। उन्होंने कहा कि न ही वो अभी मंत्री बनना चाहते हैं और न भविष्य में। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सियासत में कोई साधु बनने नहीं आता है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं केंद्र में मंत्री रह चुका हूं और मुझे किसी ने हटाया नहीं, मैंने खुद इस्तीफा दिया था चाहता तो मैं मंत्री बना रह सकता था और आज भी मंत्री रहता। जेडीयू नेता ने कहा कि मैं चारों सदन का सदस्य रह चुका हूं और मेरा मिशन 2024 में पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और एक नेता को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की है। उसी काम में मैं लगा हूं। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करेंगे तो बिहार की कमान कौन संभालेगा? इस सवाल के जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी ये सब काल्पनिक सवाल है। पहले 2024 है, उसके बाद 2025 है।

मेरे लिए मंत्री पद बहुत बड़ा नहीं
जब उनसे पूछा गया कि कैबिनेट विस्तार से पहले ही आप बिहार से बाहर चले गए। क्या मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हो गए थे? इस सवाल के जाव में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मंत्री बनने में मेरी कोई रुचि न थी बिहार में और न है, और न भविष्य में बिहार में मैं मंत्री बनूंगा। आगे उन्होंने कहा कि आपलोग कहीं कागज में लिखकर रख लिजिएगा, कभी उलट नौबत आ जाए तो आप सवाल मुझसे पूछ लीजिएगा। बिहार में मंत्री मुझको नहीं बनना है और यह बात पार्टी के अंदर एक समझ बन चुकी है।

बिहार सरकार में मंत्री बनना सम्मान की बात नहीं
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज जरुरत इस बात की है कि सबसे ज्यादा पार्टी के संगठन के लिए कैसे काम किया जाए। हमारे लिए मंत्री पद कोई बहुत बड़ा नहीं है बिहार में, क्योंकि भारत सरकार में हम मंत्री रहे हैं और भारत सरकार में थे तो कोई मुझको हटाया नहीं था। हम मंत्री थे, चाहते तो आगे भी रह सकते थे लेकिन खुद ही हम वहां से इस्तीफा दिया। मेरे लिए बिहार सरकार में मंत्री बनना सम्मान की बात नहीं है।
लेखक के बारे में
देवेन्द्र कश्यप
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग