ऐपशहर

BJP को लोकसभा के चुनाव में हराना है तो लालू के फॉर्म्युले पर महागठबंधन जरूरीः तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के पक्ष में हैं। अपने पिता लालू प्रसाद यादव के फॉर्म्युले को फॉलो करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की एनडीए सरकार को

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 16 May 2018, 3:31 pm
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के पक्ष में हैं। अपने पिता लालू प्रसाद यादव के फॉर्म्युले को फॉलो करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की एनडीए सरकार को 2019 लोकसभा चुनाव में हराने के लिए महागठबंधन जरूरी है।

तेजस्वी यादव का यह बयान कर्नाटक चुनाव के एक दिन बाद आया है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कर्नाटक में सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के साथ गठबंधन कर सकती है। तेजस्वी यादव ने इसका समर्थन किया है। तेजस्वी ने कहा कि नैशनल लेवर पर बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन बहुत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन उनके पिता लालू प्रसाद यादव के फॉर्म्युले पर होना चाहिए। जब तक गैर बीजेपी पार्टियां एक नहीं होंगी तब तक बीजेपी को हराना फिलहाल संभव नहीं है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी ने कहा कि यूपी को लालू के महागठबंधन को अपनाना पड़ेगा। तेजस्वी यादव ने चेतावनी दी कि अगर नैशनल लेवल पर महागठबंधन नहीं हुआ तो बीजेपी आरएसएस के अजेंडा पर फिर से लोकसभा चुनाव जीत लेगी। उन्होंने कांग्रेस से यह भी कहा कि अगर वह लोकसभा चुनाव जीतना चाहते हैं तो महागठबंधन के साथ ही क्षेत्रीय पार्टियों को महत्व दें।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग