ऐपशहर

Bihar Bypolls 2021 : कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल, वाम दलों ने किया उपचुनाव में राजद उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान

Bihar By Election 2021 : बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस चुनाव में वाम दलों ने कांग्रेस को झटका देते हुए आरजेडी के प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Oct 2021, 9:54 pm
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम congress
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा की खाली हुई दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। महागठबंधन की दो पार्टियां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस एक दूसरे के सामने आ गई हैं। इस बीच वामदलों से समर्थन की उम्मीद पाले बैठी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महागठबंधन में शामिल भाकपा माले और माकपा ने आरजेडी को दोनों सीटों पर समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।


वाम दलों का कांग्रेस को झटका
बिहार विधानसभा उपचुनाव में वाम दलों ने कांग्रेस को झटका देते हुए आरजेडी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। सीपीआई (एम) ने कहा-"सीपीआई (एम) ने राजद के उम्मीदवारों को अपना समर्थन दिया है। पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार ने बिहार की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया है।"

Bihar Politics: चिराग पासवान को पाले में करने के लिए आरजेडी का एक और दांव, समझिए पूरा गणित

सीपीआई (एम) ने राजद को दिया समर्थन
सीपीआई (एम) ने ट्वीट करते हुए लिखा- "विधान सभा उप-चुनाव में राजग गठबंधन को हराओ, विपक्ष को मजबूत करो। केन्द्र की किसान हत्यारी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करो। पार्टी, कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर विधान सभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवारों का समर्थन करती है तथा स्थानीय जनता से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील करती है।"

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए चिराग पासवान के जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखिए किसे-किसे मिली जगह

भाकपा (माले) ने भी कुशेश्वरस्थान व तारापुर में को समर्थन देने का निर्णय किया है। माले राज्य सचिव कुणाल ने यह भी बताया कि राजद की ओर से उक्त दोनों सीटों पर किए जाने वाले नामांकन में भी पार्टी नेता शामिल होंगे।


जेडीयू विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं दोनों सीटें
बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव हो रहा है। विधानसभा चुनाव 2020 में दोनों सीटों पर जदयू के प्रत्याशी विजयी हुए थे। कुशेश्वरस्थान से विधायक शशिभूषण हजारी तथा तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दो नवंबर को परिणाम घोषित होगा। प्रत्याशी आठ अक्टूबर तक नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकते हैं।

अगला लेख

ट्रेंडिंग