ऐपशहर

भाभी की मौत के कारण पीएम की रैली में शामिल नहीं होंगे शत्रुघ्न

बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पटना में पीएम की रैली में शामिल नहीं होंगे...

भाषा 11 Mar 2016, 9:48 pm
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम shatrughan sinha not to attend pm rally due to sis in law death
भाभी की मौत के कारण पीएम की रैली में शामिल नहीं होंगे शत्रुघ्न

बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पटना में पीएम की रैली में शामिल नहीं होंगे। सिन्हा की भाभी की मौत की वजह से वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना और हाजीपुर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में पारिवारिक हादसे के कारण शामिल नहीं हो सकेंगे।

शत्रुघ्न ने बताया कि वे व्यक्तिगत कारणों से 12 मार्च को पटना और हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेंगे। शत्रुघ्न के बड़े भाई भरत सिन्हा की पत्नी शीला सिन्हा ने गुडगांव में आत्महत्या कर ली थी। लंदन में रह रहे डॉक्टर भरत सिन्हा ने 25 साल पूर्व शीला से अलग हो गए थे। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न ने कहा कि उनका पूरा परिवार एक हादसे के कारण गम में डूबा हुआ है। ऐसे में उनके लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आना संभव नहीं हो पाएगा।

प्रधानमंत्री शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी समारोह के समापन समारोह और उसके बाद हाजीपुर में रेलवे के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मध्य रेल (इसीआर) द्वारा जारी किए गए एक विज्ञापन में कार्यक्रम में शामिल होने वालों में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी प्रकाशित किया गया है। शत्रुघ्न के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर जतायी गयी असमर्थता से निश्चित तौर पर विवाद होगा।

हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें दरकिनार कर दिए जाने के कारण उन्होंने अपनी पार्टी के विरुद्ध नाराजगी जतायी थी। शत्रुघ्न ने अपने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के पक्ष में बयानबाजी कर बीजेपी के लिए असहज स्थिति उत्पन्न कर दी थी। हालांकि कई मौकों पर शॉर्टगन पीएम के लिए डैशिंग, डाइनमिक और ऐक्शन हीरो पीएम भी बता चुके हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग