ऐपशहर

Bihar Politics: 5 करोड़ वसूलने के आरोप पर तेजस्वी यादव ने दी सफाई, कहा- इस एक सवाल का जवाब मिले तो पता चल जाएगा सच

Bihar News: टिकट के नाम पर 5 करोड़ रुपये लेने के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वो एक सवाल का जवाब दे दें तो सारा सच सामने आ जाएगा। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आरोप प्रमाणित नहीं होता है तो जिसने आरोप लगाया है, वो झूठा है, फिर उस पर भी गंभीर कार्रवाई होनी चाहिए।

Lipi 21 Sep 2021, 7:49 am
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम tejashwi_Yadav
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपना पक्ष रखा है। झारखंड के दो दिवसीय दौरे से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झूठा आरोप लगाया है और अगर ये प्रमाणित नहीं होता है तो जिसने आरोप लगाया है, वो झूठा है, फिर उस पर भी गंभीर कार्रवाई होनी चाहिए।

आरोप झूठा साबित हो तो आरोप लगाने वाले पर हो कार्रवाई: तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई शख्स अगर केस करता है तो इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है, लेकिन एक सवाल का जवाब अगर मिल जाएगा तो सच सामने आ जाएगा, वो जो 5 करोड़ रुपये देने का आरोप लगा रहे हैं, तो वो इतने रुपये कहां से लाए? तेजस्वी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। अगर आरोप झूठा साबित होता है तो आरोप लगाने वाले पर भी गंभीर कार्रवाई की जानी चाहिए।

टिकट का वादा कर वसूले 5 करोड़? तेजस्वी, मीसा समेत 6 के खिलाफ FIR का आदेश, जानें पूरा मामला

पटना की एक अदालत ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
दरअसल पटना की एक अदालत ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट पाने के इच्छुक एक व्यक्ति के पांच करोड़ रुपये की ठगी के आरोप के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और कुछ अन्य राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह ने संजीव कुमार सिंह की याचिका पर 16 सितंबर को यह आदेश पारित किया था। संजीव ने कहा है कि वह कांग्रेस से जुड़े हैं और भागलपुर सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के टिकट के इच्छुक थे और टिकट दिलाने का वादा कर उनसे 5 करोड़ रुपये की ठगी की गई।



चुनाव के समय मुझ पर मर्डर का भी मुकदमा हुआ: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के समय मुझ पर मर्डर का भी मुकदमा हुआ है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर भी तेजस्वी ने जमकर पलटवार किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में परमानेंट नौकरी मिली थी। अभी नीतीश सरकार में कितनी परमानेंट नौकरी दी हैं, ये बताए सरकार।

अगला लेख

ट्रेंडिंग