ऐपशहर

Tunisha Sharma: बॉलीवुड में सक्रिय है बाबा-बेबी गिरोह, तुनिषा शर्मा की मौत पर BJP- बेलगाम हो रहे माफिया

Tunisha Sharma Death: मायावी नगरी के कलाकारों द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है। शुरुआत में इसे आत्महत्या माना जाता है लेकिन तहकीकात के बाद मामला बेहद गंभीर नजर आने लगता है। बीजेपी का कहना है कि बॉलीवुड में माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं।

Edited byदेवेन्द्र कश्यप | नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Dec 2022, 8:09 pm
पटना: बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने कलाकार तुनिषा शर्मा की मौत ( Tunisha Sharma Death ) की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए बॉलीवुड माफियाओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान' को न्याय में देरी से बॉलीवुड माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं। निखिल आनंद ( Nikhil Anand ) ने कहा कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की संदिग्ध मौत को अंजाम देने के बाद बॉलीवुड माफिया अधिक दुस्साहसी और बेलगाम होता जा रहा है। बीजेपी नेता ने कहा कि बॉलीवुड में ड्रग-अंडरवर्ल्ड-हवाला माफिया और बाबा-बेबी ब्रिगेड मिलकर एक गिरोह चलाते हैं, जो मुंबई की फिल्मी दुनिया को अपने कब्जे में रखते है। इस गिरोह का काम ईमानदार लोगों और उनका विरोध करने वालों को खत्म करना है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Tunisha Sharma


उन्होंने कहा कि तुनिषा शर्मा की मौत इस गिरोह की करतूतों का ही एक सिलसिला है और इस बार शातिर आरोपी का नाम शीजान मोहम्मद खान है। निखिल आनंद ने कहा कि बॉलीवुड में माफिया गिरोह का राज है। बॉलीवुड से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, जो उनकी शर्तों या हुक्म को नहीं मानता है। और जो इस खतरनाक गठजोड़ वाले गिरोह के काले करतूतों या कारनामों की पोल खोलने हिम्मत करता है। वे खुद मरने के लिए मजबूर कर दिए जाते हैं या संदिग्ध तरीके से मारे जाते हैं।

कितने फिल्मी कलाकारों के मामले सामने आए

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि यह भी कम आश्चर्य की बात नहीं है कि तुनिषा शर्मा, जिया खान, दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत, प्रत्युषा बनर्जी, दिव्या भारती, नफीसा जोसेफ, आसिफ बसरा, वैशाली टक्कर सहित अनगिनत नाम ऐसे हैं। जिनकी मृत्यु रहस्यमय या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। लेकिन इन घटनाओं के प्रत्यक्ष या परोक्ष आरोपी और साजिशकर्ता खुलेआम ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस कभी भी बॉलीवुड से संबंधित इन संदेहास्पद मौत या हत्या के मामलों को नहीं सुलझा पाई है। जिनकी सच्चाई बॉलीवुड के साथ-साथ पुलिस और मुंबई एवं महाराष्ट्र के शक्तिशाली गलियारों में चर्चा का विषय बनता है।
लेखक के बारे में
देवेन्द्र कश्यप
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग