ऐपशहर

निजीकरण के खिलाफ पटना में सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना में बिजली कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों और इंजिनियर्स पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। कर्मचारियों ने मांग की थी कि निजीकरण ना किए जाने के संबंध में 25 जनवरी तक अधिसूचना जारी कर दी जाए।

नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jan 2020, 3:04 pm
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम patns
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां

बिहार में बिजली कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ विभाग के कर्मचारी सोमवार को सड़क पर उतरे। इनकम टैक्स चौराहे के पास विद्युत भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे इंजिनियर्स और अन्य कर्मचारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के चलते रोड बंद हो जाने पर पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।

बताते चलें कि बिजली कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ काफी समय से आवाज उठाई जा रही है। विद्युत कामगार-पदाधिकारी-अभियंता संयुक्त मोर्चा के बैनर तले होने वाले इस प्रदर्शन को लेकर संगठन से पहले ही नोटिस दिया था। मांग की गई थी निजीकरण ना किए जाने के संबंध में 25 जनवरी तक अधिसूचना जारी कर दी जाए।

इसी मांग को लेकर सोमवार को उतरे बिजली कर्मचारियों और इंजिनियरों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से शुरू हुई नोक-झोंक धीरे-धीरे उग्र रूप लेती गई। इसी के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया। कई प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाने के बाद उन्हें बसों में भरकर हिरासत में ले लिया।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग