ऐपशहर

अब समस्तीपुर में जहरीली शराब का कहर! दो लोगों की मौत पर बोले एसपी- जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बता पाएंगे वजह

दो लोगों के मौत की बात सामने आ रही है, जिसमें एक शव का दाह संस्कार पुलिस के डर से कर दिया गया है। वहीं एक मृतक का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Dec 2021, 5:48 pm
समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर जिले में दो लोगों की जहरीली शराब से मिलते-जुलते लक्षण के बाद मौत हो गई। कई लोगों की हालत नाजुक होने के बाद हड़कंप मच गया है। नाजुक हालत वाले लोग चोरी-छिपे अपना इलाज अलग-अलग अस्पतालों में करा रहे हैं। मामला समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथोड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव का है। मृतक के परिवारीजन जहरीली शराब की बात कह रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन शराब से मौत की बात नहीं कह रहा है।


इस मामले पर समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि 5 दिसंबर को बल्लीपुर गांव में शादी के बाद आज एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई, दूसरा अभी भी अस्पताल में है। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।

रविवार की रात गांव में ही एक शादी समारोह के दौरान कई लोगों ने एक साथ शराब पी थी। इसके बाद सोमवार की सुबह से ही सभी की तबीयत एक-एक कर बिगड़ने लगी। इस दौरान दो लोगों के मौत की बात सामने आ रही है, जिसमें एक शव का दाह संस्कार पुलिस के डर से कर दिया गया है। वहीं एक मृतक का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। इसके अलावा कई लोग अब भी इलाजरत है। आशंका है कि स्थानीय स्तर पर स्प्रिट से बनी जहरीली शराब ने इनकी जान ली है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग