ऐपशहर

Ambulance Controversy In Bihar: 'एंबुलेंस कांड' से परेशानी में पड़े पप्पू यादव, अमनौर थाने में FIR दर्ज

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव ( Jan Adhikar Party president Rajesh Ranjan) 'एंबुलेंस कांड' से मुसीबत में पड़ते दिख रहे हैं। पप्पू यादव के खिलाफ एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Lipi 8 May 2021, 7:58 pm
छपरा
जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ अमनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। यह प्राथमिकी अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के पंचायत एम्बुलेंस संचालन समन्वयक राजन कुमार सिंह ने दर्ज कराई गई है। राजन कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव कोरोना महामारी में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र में खड़ी एम्बुलेंस को तोड़ फोड़ की। और फिर हथियार के बल पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।


प्राथमिकी दर्ज होते ही यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया। डीएसपी इंद्रजीत बैठा और थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। वहां उपस्थित एंबुलेंस संचालकों, कर्मियों और सांसद के कार्यकर्ताओं से पूछताछ की। सभी का आरोप था कि बिहार सरकार के लगाए गए लॉकडाउन का उलंघन करते हुए पप्पू यादव ने एसएच-73 पथ के निकट ख़ोरी पाकर गोविंद स्थित सामुदायिक केंद्र परिसर में 40 से 50 लोगों ने एक साथ प्रवेश किया और वहां गार्ड से धक्का मुक्की की और मौके पर खड़ी एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

बिहार में 'एंबुलेंस कांड', मरीज की जगह बालू ढोने का मामला, BJP सांसद रुडी से भी कनेक्शन

पप्पू यादव ने शुक्रवार को उठाए थे एंबुलेंस को लेकर सवाल
बता दें, शुक्रवार को पप्पू यादव एसएच-73 पथ अमनौर से होकर सिवान शहाबुदीन के परिजनों से मिलने जा रहे थे। इसी बीच उनके कार्यकर्ताओं ने उनसे सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के पीछे काफी संख्या में एंबुलेंस छिपाने की बात कही। यह सुनते ही पप्पू यादव वहां पहुंच और तिरपाल से ढकी हुई दो दर्जन से अधिक खड़ी एम्बुलेंस को लेकर सवाल उठाने लगे।

पप्पू यादव ने की थी सिविल सर्जन पर मुकदमा चलाने की मांग
पप्पू यादव ने विश्वप्रभा सामुदायिक केंद्र पर रखे गये दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस पर सवाल उठाते हुए सरकार और स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि कोरोना काल में एमपीएलएडीएस के तहत दर्जनों एम्बुलेंस यहां क्यों खड़ी है, यह जांच का विषय है। इस मामले में सिविल सर्जन पर मुकदमा चलाने की मांग की थी।

अगला लेख

ट्रेंडिंग