ऐपशहर

बिहार: लीची तोड़ने पर मालिक ने दी सजा-ए-मौत, परिजनों का आरोप- बेटे को तालाब में डुबोकर मार दिया

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी से हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर लीची तोड़ने के आरोप एक बच्चे की हत्या कर दी गई। आरोप है कि बच्चों को तालाब में डुबो डुबोकर मार दिया गया। परिजनों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Edited byदेवेन्द्र कश्यप | Lipi 21 May 2023, 5:18 pm
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी से दिल दहलाने वाली घटना घटी है। मामूली लीची तोड़ने के आरोप में एक बालक को तालाब में डुबो- डुबोकर मार डाला, जबकि दूसरे बालक को अधमरा कर छोड़ दिया। यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। हालांकि परिजन का कहना है कि इस बात की जानकरी उन्हें देर मिली। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसपी भी दल - बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
नवभारतटाइम्स.कॉम Litchi


क्या है पूरा मामला

घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव का है। खबर मिली है कि गांव के चौक पर एक पंक्चर की दुकान है। दुकान के पीछे लीची का बगीचा है। गांव के पांच बच्चे चोरी से लीची तोड़ रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही पंक्चर दुकानदार सह बगीचा मालिक मकबूल ने बच्चों को पकड़ने की कोशिश की। तीन बच्चे फरार होने में सफल रहे, जबकि योगेंद्र राम पुत्र दीपक कुमार (12 वर्ष ) और गुड्डू नामक बच्चा पकड़ा गया।

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बगीचा मालिक ने दुकान में बच्चों की इतनी बेरहमी से पिटाई किया कि दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बालक गुड्डू अधमरा हो गया। उसके बाद दुकानदार ने दोनों को मरा समझ ऑटो में लादकर गांव के उत्तर सरेह में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया। एक बालक गुड्डू नाला में मिला, जो अभी जिंदा है। दूसरे बच्चे को वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया था, जो मृतक दीपक था।

पिता का आरोप डुबोकर मारने की

इधर, मृतक दीपक के पिता योगेंद्र राम ने मीडिया को बताया है कि दोपहर में काम कर घर जा रहे थे। इसी दौरान खबर मिली कि उनके पुत्र के साथ कुछ घटना घटी है। एक पल उन्हें विश्वास नहीं हुआ। घर पहुंचकर पत्नी से पुत्र दीपक के बारे में पूछा, तो पता चला कि दीपक स्कूल नहीं गया है। वह खेल रहा होगा। उसके बाद योगेंद्र राम की बेचैनी बढ़ गई। देर शाम दीपक का शव सरेह मिला। उसके शव के कुछ दूरी पर अधमरा अवस्था में गुड्डू पड़ा हुआ था। गुड्डू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एसएलएमसीएच रेफर कर दिया गया।

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि लीची तोड़ने को लेकर पिटाई से बालक की मौत होने की सूचना है। आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही
लेखक के बारे में
देवेन्द्र कश्यप
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में महुआ टीवी, जी न्यूज, ईनाडु इंडिया, राजस्थान पत्रिका, ईटीवी भारत से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ सीखने की कोशिश। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग