ऐपशहर

कोरोना के खौफ से कांप उठे जज साहब! पिता की मौत के बाद शव लेने में जताई असमर्थता, गैरों ने किया अंतिम संस्कार

Bihar Coronavirus News: जज साहब ने पिता के कोरोना संक्रमण से मौत को देखते हुए उनसे दूरी बनाने का फैसला किया। यही नहीं उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए एक अधिवक्ता को अधिकृत किया, जिन्होंने आपदा साथी ग्रुप के साथ मिलकर बुजुर्ग को अंतिम विदाई दी।

Lipi 9 May 2021, 12:37 pm
दीनबंधु सिंह, सिवान
नवभारतटाइम्स.कॉम 731

कोरोना महामारी का कहर (Bihar Coronavirus Crisis) थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कोरोना का कहर मानवीय संवेदना के साथ-साथ रिश्तों की भी परीक्षा ले रहा है। लोग अपनों की मौत के बाद उन्हें अंतिम विदाई तक के लिए तैयार नहीं दिख रहे। बिहार के सीवान में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक जज साहब के पिता की कोरोना से मौत हो गई। इस बात का पता जैसे ही जज साहब को हुआ तो उन्होंने अपने पिता का शव लेने से इनकार कर दिया।

कोरोना से हुई पिता की मौत...जज बेटे ने शव लेने से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक, न्यायाधीश महोदय ने पिता के कोरोना संक्रमण से मौत को देखते हुए उनसे दूरी बनाने का फैसला किया। यही नहीं उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए एक अधिवक्ता को अधिकृत किया, जिन्होंने आपदा साथी ग्रुप के साथ मिलकर बुजुर्ग को अंतिम विदाई दी। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र जारी कर कहा कि हम विवशता के चलते अपने पिता का पार्थिव शरीर अपने यहां नहीं ला सकते। उन्होंने जिला प्रशासन से अपने स्तर से दाह संस्कार कराने का निवेदन किया।

इसे भी पढ़ें:- बिहार में कोरोना का कहर: एक दिन में 76 मरीजों की मौत, आज से 18+ लोगों को लगेगा टीका

पत्र जारी कर जिला प्रशासन से की अंतिम संस्कार की अपील
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि करीब तीन दिन पहले न्यायाधीश ने डायट स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में अपने बीमार पिता को भर्ती कराया था। जांच के दौरान उनके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से न्यायाधीश के बुजुर्ग पिता का जरूरी इलाज किया जाने लगा। हालांकि, उनकी तबीयत में ज्यादा सुधार होता नजर नहीं आया। इसी बीच उनकी शुक्रवार रात में मौत हो गई।


वकील और आपदा साथी ग्रुप ने शव का किया अंतिम संस्कार
कोरोना संक्रमण के चलते हुई पिता की मौत के बाद जज साहब ने उनका शव ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने एक पत्र जारी किया जिसमें एक अधिवक्ता को उन्होंने अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी सौंपी, साथ ही जिला प्रशासन से जरूरी व्यवस्था की अपील की। जज के इस पत्र को देख कर हर कोई दंग रह गया। लेकिन मामले कि गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने वकील साहब को शव सौंप दिया।

इसके बाद आपदा साथी ग्रुप के सदस्यों ने शहर के कंधवारा में जज के पिता का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसमें न तो जज खुद शामिल हुए न ही उनके परिवार का कोई सदस्य। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव ने बताया कि जज साहब मोतिहारी के रहने वाले हैं, वे फिलहाल वहीं हैं। जिसकी वजह से वे शामिल नहीं हो सके।

अगला लेख

ट्रेंडिंग