ऐपशहर

Bettiah News : दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत, तीन दोस्तों का एक साथ उठेगा जनाजा

Bihar News : घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लौरिया थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेजा गया।

guest Nagendra-Narayan-Prasad | Lipi 5 Dec 2021, 9:41 pm

हाइलाइट्स

  • बिहार के बेतिया में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की गई जान
  • दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में हुआ हादसा
  • एक बाइक पर सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत
  • दूसरी बाइक पर एक शख्स की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नागेंद्र नारायण, बेतिया
बिहार के बेतिया में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बाइक पर सवार तीन दोस्त भी शामिल हैं। हादसा रविवार दिन में बेतिया-बगहा एनएच-727 पर हुआ। बताया जा रहा कि दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। पूरी घटना लौरिया थाना पराऊ टोला बसवरिया की है।
दो बाइक की सीधी टक्कर में गई 4 लोगों की जान
बताया जा रहा है कि बेतिया की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग तेज रफ्तार से आ रहे थे। वहीं लौरिया की तरफ से दूसरी बाइक पर सवार होकर एक युवक बेतिया की तरफ जा रहा था। तभी पराऊ टोला बसवरिया के पास श्रेया गैस गोदाम के सामने दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

इसे भी पढ़ें:- वैशाली में 3 लोगों संदिग्ध स्थिति में गई जान, परिजनों ने जहरीली शराब से मौत का किया दावा

एक बाइक पर थे तीन दोस्त, मौके पर ही हुई मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लौरिया थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस ने बताया कि हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया भेजा गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार एक युवक को गंभीर अवस्था में लौरिया अस्पताल भेजा गया, हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई।


पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
अकेले बाइक पर युवक की पहचान शशि कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो लौरिया का रहने वाला था। वहीं अपाचे बाइक पर सवार तीनों मृतकों की पहचान सुलमान मियां के पुत्र हवलदार मियां, मुन्ना मियां के पुत्र सोना मियां , दोनों ग्राम तुरहा पट्टी थाना सिरिसिया ओपी के रहने वाले थे। वही तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। लौरिया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी मृतकों को पोस्मॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग