ऐपशहर

Bihar News : पति को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई पत्नी, जानिए फिर क्या हुआ

बिहार के पश्चिमी चंपारण में बाघ ने खेत में आए किसान दंपति पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में बाघ ने किसान का हाथ चबा लिया। यह देख पत्नी ने बाघ पर हमला किया और शोर मचाना शुरू कर दिया।

guest Nagendra-Narayan-Prasad | Lipi 13 Dec 2021, 11:48 pm
नागेंद्र नारायण, बगहा
नवभारतटाइम्स.कॉम tiger
सांकेतिक तस्वीर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से निकल बाघ ने दो लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। उनके परिवारिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।


मामला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हरनाटांड़ वनक्षेत्र के देवरिया तरुअनवा पंचायत के तरुअनवा गांव के समीप सोमवार की सुबह खेत घूमने गये दो लोगों पर बाघ ने हमला पर दिया। बाघ के हमले में एक वृद्ध का एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति की कमर और पीठ पर जख्म हो गया।

शोर सुनकर गन्ने के खेत में छुप गया बाघ
जानकारी के अनुसार, तरुअनवा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध पारस सोनी अपनी पत्नी के साथ सरेह के कंपार्ट संख्या 20 के करीब में सुबह के 9:30 बजे गन्ना का खेत देखने गए थे। इसी बीच खेत में छुपे बाघ ने एकाएक पारस सोनी पर हमला कर दिया और उसका एक हाथ चबाकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस बीच साथ में मौजूद पारस सोनी की पत्नी ने तुरंत बाघ पर हमला कर शोरगुल करने लगी। शोरगुल पर नजदीक गांव में मौजूद ग्रामीण भी शोर करते हुए आने लगे। इसके बाद बाघ वापस जाकर गन्ने के खेत में छुप गया।

50 वर्षीय पारस गुरु पर बाघ ने पीछे से किया हमला
परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से घायल पारस सोनी को स्वास्थ्य केंद्र हटनाटांड़ में लाया गया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेंद्र काजी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बगहा अनुमंडल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इसी बीच बाघ ने उसी समय थोड़ी दूर पर अपने खेत में काम कर रहे 50 वर्षीय पारस गुरु पर पीछे से हमला कर दिया। इससे पारस गुरु की कमर व पीठ पर जख्म हो गए। हालांकि शोरगुल के बाद बाघ फिर फरार हो गया। परिजनों ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ मे ला कर पारस गुरु का इलाज कराया।

पीड़ितों को दिलवाया जाएगा उचित मुआवजा : प्रभारी एसीएफ
इस बावत मदनपुर वनक्षेत्र के प्रभारी एसीएफ अमिता राज ने बताया कि बाघ के हमले की सूचना मिली है। घायलों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदन लेकर उचित मुआवजा पीड़ितों को दिलवाया जाएगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग