ऐपशहर

छत्तीसगढ़ः फेसबुक की मदद से पकड़ा गया लूट का आरोपी

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक लूट के आरोपी को पुलिस ने फेसबुक से मदद से पकड़ लिया। दरअसल पुलिस ने लूट के आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट कीं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 May 2018, 1:36 pm
छत्‍तीसगढ़
नवभारतटाइम्स.कॉम सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक लूट के आरोपी को पुलिस ने फेसबुक से मदद से पकड़ लिया। दरअसल पुलिस ने लूट के आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट कीं। फेसबुक में लुटेरे की तस्वीर देखने के बाद आरोपी के फेसबुक दोस्त ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पकड़ लिया गया।

कोटा सरस्वती नगर में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक कंवल दास मानिकपुरी बीते 26 मार्च को एसबीआई की एनआईटी ब्रांच से रुपये निकालने गए थे। उन्होंने बैंक से ढाई लाख रुपये निकाले और बैंक से घर की तरफ चल पड़े। उन्हें कोई साधन नहीं मिल रहा था। वह धूप में खड़े थे।

तभी एक युवक उनके पास आया और उसने उनके वृद्ध होने पर दया दिखाई और उन्हें लिफ्ट देने के बहाने बाइक में बिठा लिया। आरोप है कि वह कंवल दास को सूनसान इलाके सरोना के पास ले गया और वहां बाइक से धक्का देकर उनका नोटों से भरा बैग लेकर भाग गया।

मौके पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो युवक की तस्वीर उसमें मिल गई। पुलिस ने फुटेज से आरोपी युवक की तस्वीरें निकालकर फेसबुक पर पोस्ट कीं। इसी दौरान एक युवक ने आरोपी को पहचान लिया।

युवक ने बताया कि आरोपी का नाम साकेत सिंह है। वह उसका फेसबुक फ्रेंड है। पुलिस ने तत्काल साकेत के बारे में जानकारी एकत्र की। पुलिस ने बताया कि साकेत कंप्यूटर साइंस का छात्र है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग