ऐपशहर

दलित संगठन ने अमिताभ को भेजे 'बदबू गुजरात की' लिखे 500 पोस्टकार्ड्स

ऊना दलित अत्याचार लाड़त समिति ने मंगलवार को 'बदबू गुजरात अभियान' की शुरुआत की। समिति ने अमिताभ बच्चन को 500 पोस्टकार्ड भेजे हैं, जिनपर 'बदबू गुजरात की' लिखा है। समिति का लक्ष्य फिल्मी कलाकारों को 1,500 और पोस्टकार्ड भेजना है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 14 Sep 2016, 1:56 pm
अहमदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम 500 badbu gujarat ki postcards sent to amitabh bachchan
दलित संगठन ने अमिताभ को भेजे 'बदबू गुजरात की' लिखे 500 पोस्टकार्ड्स

अपने संघर्ष की ओर देश का ध्यान खींचने के लिए ऊना दलित अत्याचार लाड़त समिति ने मंगलवार को 'बदबू गुजरात अभियान' की शुरुआत की। संगठन ने अभिनेता और गुजरात पर्यटन के ब्रैंड ऐंबैसडर अमिताभ बच्चन को 500 पोस्टकार्ड्स भेजे हैं। इन सभी पर 'बदबू गुजरात की' लिखा हुआ है। संगठन का मकसद इस तरह के 1,500 पोस्टकार्ड लोगों का भेजना है। सभी पोस्टकार्ड्स हिंदी फिल्म कलाकारों को भेजे जाने की योजना है।

इस अभियान की थीम लाइन को गुजरात पर्यटन की टैगलाइन 'खुशबू गुजरात की' के तर्ज पर तैयार किया गया है। इन विज्ञापनों में अमिताभ गुजरात नजर आए थे। इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को गांधीनगर जिले के कलोल में हुई। UDALS के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की प्रतिक्रिया के तौर पर अमिताभ को 'बदबू गुजरात की' भेजने का फैसला लिया गया। मेवानी ने कहा, 'बच्चन ने गुजरात पर्यटन के लिए विज्ञापन किए हैं। इन विज्ञापनों में वह लोगों को खुशबू गुजरात की महसूस करने के लिए आमंत्रित करते हैं। गुजरात का सच इतना ही नहीं है। सफाई कर्मचारियों, पशुओं की खाल उतारने वालों और दलितों को गुजरात मॉडल में कोई जगह नहीं मिली।'

मेवानी ने आगे कहा, 'इसीलिए हमने यह अभियान शुरू किया, ताकि अमिताभ बच्चन गुजरात की असली तस्वीर देख सकें और इस प्रदेश के बारे में अपने विचार बदलें।'

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: 500 'Badbu Gujarat Ki' postcards sent to Amitabh Bachchan

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग