ऐपशहर

12 मार्च को 12 धमाके, फर्जी पासपोर्ट पर आए थे चारो आतंकी...ATS ने किया गिरफ्तार

मुंबई सीरियल ब्लास्ट से जुड़े चार आतंकियों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आतंकी बेहद शातिर तरीके से अहमदाबाद तक पहुंचने में कामयाब रहे थे। लेकिन जांच और खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट से इनका बिछाया हुआ जाल पूरी तरह से टूट गया। वहीं पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि ये चारो ही आतंकी बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने में शामिल थे।

Curated byराघवेंद्र सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 17 May 2022, 3:45 pm
अहमदाबाद: मुंबई ब्लास्ट के पकड़े गए चारो आरोपी फर्जी पासपोर्ट पर अहमदाबाद आए थे। गुजरात एटीएस की मानें तो ये चारो ही शातिराना तरीके से अहमदाबाद तक पहुंचने में कामयाब रहे थे। इसी दौरान खुफिया एजेंसी से मिले अलर्ट पर मुस्तैदी दिखाते हुए एटीएस ने इनकी धरपकड़ के लिये जाल बिछाया और चारो की गिरफ्तारी करने में सफल रही।
नवभारतटाइम्स.कॉम 1993 Mumbai blast
मुंबई सीरियल ब्लास्ट(फाइल फोटो)


पकड़े गए आतंकियों के नाम
  • अबू बकर,
  • यूसुफ भटाका,
  • शोएब बाबा
  • सैयद कुरैशी

12 मार्च, 1993 को 12 धमाकों से दहल उठी थी मुंबई
दिन शुक्रवार तारीख 12 मार्च और साल 1993, ये वो काला दिन था, जो कि कभी भी न भुलाया जा सकेगा। इस दिन मुंबई में एक के बाद एक 12 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे।इन धमाकों से दहल उठी मुंबई में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और करीब 800 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूरी मुंबई को हिलाकर रख देने वाले इस ब्लास्ट का पहला धमाका सुबह करीब 1.30 बजे 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' के पास और आखिरी धमाका दोपहर 3.40 बजे 'सी रॉक होटल' में हुआ था।

एनआईए कर रही है जांच मुंबई ब्लास्ट की जांच कर रही एनआईए के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अपने पते बदल दिए थे। एटीएस ने आतंकियों की गिरफ्तारी की जिसके बाद जांच और पूछताछ में इनके पास से मिले पासपोर्ट के साथ साथ लगभग सभी जानकारियां फर्जी निकलीं। इसके साथ ही जांच में यह बात पूरी तरह से सत्यापित है कि ये चारों 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी ही हैं। वहीं इस घटनाक्रम से पहले बम कांड की जांच में जुटी एनआईए डी-कंपनी से जुड़े दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी। इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आतंकी जयपुर की भी एक घटना में लिप्त थे।
लेखक के बारे में
राघवेंद्र सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में दैनिक आज, इंडिया न्यूज और ईटीवी जैसी संस्थाओं में काम करने के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 10 साल का सफर जो कानपुर से शुरू होकर दिल्ली और हैदराबाद होते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंचा है। हर रोज कुछ न कुछ नया सीखने और करने की हसरत... बस यहीं तक।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग