ऐपशहर

बीजेपी नेता ने अदालत से कहा, राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल ने विधायकों को दी ‘रिश्वत’

बीजेपी नेता बलवंत सिंह राजपूत ने सोमवार को गुजरात हाई कोर्ट से कहा कि अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेसी विधायकों को रिश्वत दी। पटेल ने राजपूत को हराकर राज्यसभा के चुनाव में जीत हासिल की थी, जिसके बाद राजपूत ने हाई कोर्ट का रूख कर चुनाव रद्द किए जाने की मांग की थी।

भाषा 29 Jan 2019, 1:13 am
अहमदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम बीजेपी नेता बलवंत सिंह राजपूत
बीजेपी नेता बलवंत सिंह राजपूत

बीजेपी नेता बलवंत सिंह राजपूत ने सोमवार को गुजरात हाई कोर्ट से कहा कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव में ऐसे कांग्रेसी विधायकों को ‘लाभ’ पहुंचाया, जो उनका (पटेल का) समर्थन नहीं करना चाहते थे। पटेल ने राजपूत को हराकर राज्यसभा के चुनाव में जीत हासिल की थी। इसके बाद, राजपूत ने हाई कोर्ट का रूख कर चुनाव रद्द किए जाने की मांग की थी।

राजपूत ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने ‘रिश्वत’ के जरिए और अनुचित लाभ पहुंचाकर’ चुनाव में अनैतिक तरीका अपनाया। हालांकि, पटेल इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के समक्ष एक हलफनामे में राजपूत ने आरोप लगाया है कि पटेल ने बेंगलुरू में इन कांग्रेस विधायकों की यात्रा के लिए 18 लाख रूपये खर्च किए।

मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए राजपूत ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के सदस्य उनका (पटेल) समर्थन नहीं करना चाहते थे।’ बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पहला तरजीही वोट डालने के लिए प्रलोभन के तौर पर प्रतिवादी नंबर एक (पटेल) या उनके एजेंट अथवा उनके निर्देश पर उन्हें (44 कांग्रेसी विधायकों को) भारी धनराशि दी गई। अदालत 31 जनवरी को हलफनामे के आधार पर राजपूत से जिरह करेगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग