ऐपशहर

हाई कोर्ट परिसर में ही मारपीट करने लगे पति-पत्नी

गुजरात हाई कोर्ट के परिसर में एक दंपती ने अपनी ढाई साल की बेटी के सामने हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कामयाब न होने पर उन्हें थाने ले जाना पड़ा। एक शख्स, जस्टिस सोनिया गोकनी के कोर्ट रूम के सामने एक महिला पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद वे आपस में मारपीट कर बैठे।

अहमदाबाद मिरर 25 Jun 2016, 12:05 pm
अहमदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम couple comes to blows at guj high court
हाई कोर्ट परिसर में ही मारपीट करने लगे पति-पत्नी

गुजरात हाई कोर्ट के परिसर में एक दंपती ने अपनी ढाई साल की बेटी के सामने हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कामयाब न होने पर उन्हें थाने ले जाना पड़ा। शुक्रवार को हाई कोर्ट परिसर में सब सामान्य चल रहा था, अचानक एक शख्स, जस्टिस सोनिया गोकनी के कोर्ट रूम के सामने एक महिला पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद वे आपस में मारपीट कर बैठे।

शोर सुनकर कोर्ट स्टाफ और मौजूद लोगों ने मिलकर मारपीट कर रहे दंपती को अलग किया। सेक्यॉरिटी स्टॉफ ने उन्हें जस्टिस गोकनी के सामने पेश किया। इसके बाद दंपती को सोला थाने ले जाया गया जहां उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दंपती ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले उनकी शादी हुई थी लेकिन अब वे अलग हो गए हैं। सिंधुनगर के रहने वाले हरीश अस्नानी (30 साल) और सोनिया अस्नानी (25 साल) शादी के पांच साल बाद अलग हो गए। उनकी ढाई साल की एक बेटी भी है।

सोनिया ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके लिए वह पेशी के लिए कोर्ट आए थे। जब उन्होंने पत्नी को देखा तो आपा खो दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद हरीश ने पत्नी को कई थप्पड़ भी मारे। सोला के पुलिस इंस्पेक्टर डी वी राणा के अनुसार दोनों ने एक दूसरे को मारा। यह सब उनकी ढाई साल की बच्ची के सामने ही हुआ।

इस स्टोरी को अंग्रेजी में पढ़ें: Couple comes to blows at Guj High Court

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग