ऐपशहर

Gujarat News: कुंभ से गुजरात लौटे लोगों की होगी जांच, कोरोना पॉजिटिव होने पर 2 हफ्ते क्वारंटीन

Corona in Gujarat Latest News: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि उत्तराखंड के पवित्र कुंभ मेले से लौटने वाले सभी तीर्थयात्रियों को उनके गांवों और कस्बों में सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आईएएनएस 17 Apr 2021, 11:13 pm
गांधीनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम Vijay rupani

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि उत्तराखंड के पवित्र कुंभ मेले से लौटने वाले सभी तीर्थयात्रियों को उनके गांवों और कस्बों में सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले, कोरोना संक्रमण के लिए आरटी-पीसीआर की जांच की जाएगी और यदि वे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन और अलग-थलग कर दिया जाएगा।

गुजरात के सीएम ने कहा कि इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राज्य में कोविड-19 के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुए गुजरात के सीएम ने शनिवार को जामनगर में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, प्रशासन कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए यह सब कर रहा है कि राज्य में कम से कम लोग संक्रमित हों। ऐसे में कुंभ मेले से लौटने वाले सभी लोगों को गांवों और कस्बों में सीधे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश

सीएम ने कहा कि हमने इस फैसले के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं, ताकि प्रशासन राज्य में प्रवेश करने वालों की जांच के लिए खुद को तैयार कर सके और यह सुनिश्चित कर सके कि ऐसे लोगों को उनके गांवों और कस्बों तक सीधे पहुंच न मिले। जहां तक प्रकोप का संबंध है, गुजरात में स्थिति गंभीर है। राज्य में इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 9,000 लोगों का पता चला है।

छोटे शहरों और गांवों तक पहुंच रहा कोरोना

शुक्रवार को महामारी के कारण सौ से थोड़ा ही कम लोगों की जान चली गई। कोरोना का प्रकोप प्रमुख शहरों तक ही सीमित नहीं है, जैसा कि पहले था। अब तो यह छोटे शहरों और गांवों तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री रूपाणीऔर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को जामनगर के साथ ही कच्छ का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग