ऐपशहर

गुजराती दूल्हा लाया चीन की दुल्हनिया

कहते हैं कि प्यार में कोई भी दूरी बड़ी नहीं होती। डॉक्टर निशांत पटेल और डॉक्टर डाना ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है। निशांत जहां भारत के रहने वाले हैं, वहां डाना चीन की हैं। दोनों ने गुजरात में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की।

नवभारतटाइम्स.कॉम 12 Dec 2016, 3:27 pm
अहमदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम himmatnagar based youth marries chinese girl
गुजराती दूल्हा लाया चीन की दुल्हनिया

कहते हैं कि प्यार में कोई भी दूरी बड़ी नहीं होती। डॉक्टर निशांत पटेल और डॉक्टर डाना ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है। निशांत जहां भारत के रहने वाले हैं, वहां डाना चीन की हैं। दोनों ने गुजरात में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की।

निशांत साबरकंठा के मेमादपुरा गांव के निवासी हैं। इस शादी में वर और वधू, दोनों परिवार शामिल हुए। शादी निशांत के गांव में स्थित एक होटल में संपन्न हुई।


शादी के मौके पर निशांत और डाना का परिवार...

निशांत के पिता रमाभाई पटेल ने बताया कि उनका बेटा चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। वहीं पर उनकी मुलाकात डाना के साथ हुई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया। दोनों परिवार उनके इस फैसले से खुश हैं। डाना के पिता ने शादी के मौके पर निशांत को एक BMW कार भी तोहफे में दी।

इस खबर को गुजराती में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग