ऐपशहर

2.46 करोड़ की ठगी मामले में दो गिरफ्तार, एक फरार

एक महिला एलआईसी एजेंट व टीचर से 2.46 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर व दो अन्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों ने 38 वर्षीय सेजल माठिया व उनकी रिश्तेदार चित्रा को वीजा के जरूरतमंद लोगों को वित्तीय मदद देने के लिए राजी कर लिया था।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 16 Oct 2016, 2:49 pm
अहमदाबाद एक महिला एलआईसी एजेंट व टीचर से 2.46 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर व दो अन्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों ने 38 वर्षीय सेजल माठिया व उनकी रिश्तेदार चित्रा को वीजा के जरूरतमंद लोगों को वित्तीय मदद देने के लिए राजी कर लिया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम lic agent teacher duped of rs 2 46 crore in ahmedabad
2.46 करोड़ की ठगी मामले में दो गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस के मुताबिक, सालभर पहले तीनों ने महिला से लिए गए रुपए लौटाने को लेकर बहाने बनाने शुरू कर दिए। बहानेबाजी से आजिज आकर महिला ने क्राइम ब्रांच से लिखित पत्र देकर सहायता मांगी। जांच के बाद पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड मैनेजर गौरंग शाह, इडार का भारत गज्जर गिरफ्तार किया गया है, जबकि भावेश पटेल अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने पूर्व एलआईसी एजेंट सेजल व चित्रा से संपर्क किया। दोनों के अकाउंट्स बैंक ऑफ इंडिया की गुरुकुल ब्रांच में थे। साल 2010 में शाह यहां बैंक मैनेजर थे। उन्होंने महिलाओं को वीजा के जरूरतमंद लोगों की खातिर वित्तीय लेन-देन के लिए राजी कर लिया।

महिलाएं राजी हो गईं व साल 2010 से 2015 के बीच तक लेन-देन आराम से चलता रहा। आरोपी धोखेबाज लोगों के नाम से बनाए अकाउंट में महिलाओं से लिए गए रुपए डाला करते थे व एक निश्चित अंतराल में महिलाओं के अकाउंट में वापस कर देते थे।

साल 2015 में आरोपी महिला के खाते में रुपए डालने में आनाकानी करने लगे। बहानेबाजी से तंग आकर महिला ने क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी। जांच कर रहे पीएसआई एवाई बलोच ने कहा हमारी जांच में यह साबित हुआ है कि आरोपियों ने सेजल व चित्रा से रुपए लिए हैं। उन्होंने बताया कि इसी के साथ भरत गज्जर के पास दो पैन कार्ड्स थे, जिससे वह बैंक से लोन लिया करता था, हमने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, अब भावेश की तलाश है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग