ऐपशहर

गुजरात: आधे घंटे में महिलाओं ने चुराईं 2.25 लाख की कीमत वाली कुर्तियां

गुजरात के अहमदाबाद में दो महिलाओं ने लॉ गार्डन स्थित एक बुटीक में सिर्फ आधे घंटे के अंदर 2.25 लाख की कीमत के कपड़े उड़ा दिए। घटना के मुताबिक दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति ने मिलकर बुटीक ओनर को बातों में फंसाकर तकरीबन 229 कुर्तियां गायब कर दीं।

अहमदाबाद मिरर 8 May 2018, 2:34 pm
अहमदाबाद
नवभारतटाइम्स.कॉम सीसीटीवी फुटेज में कैद कारस्तानी
सीसीटीवी फुटेज में कैद कारस्तानी

गुजरात के अहमदाबाद में दो महिलाओं ने लॉ गार्डन स्थित एक बुटीक में सिर्फ आधे घंटे के अंदर 2.25 लाख रुपये की कीमत के कपड़े उड़ा दिए। घटना के मुताबिक दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति ने मिलकर बुटीक ओनर को बातों में फंसाकर तकरीबन 229 कुर्तियां गायब कर दीं।

बुटीक ओनर निधि चौधरी ने नवरंगपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 32 साल की निधि लॉ गार्डन सर्कल के पास अल्फा बाजार में मुस्कान बुटीक चलाती हैं। उन्होंने पुलिस को दुकान की सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया भी कराई। फुटेज के अनुसार, एक 35 साल के व्यक्ति ने दुकान में पहुंचकर निधि से कुर्तियां दिखाने को कहा। जब निधि ने कुर्तियां दिखानी शुरू कीं तो एक अन्य महिला दुकान में आई।

सीसीटीवी कैमरों को देखकर वह दुकान से बाहर चली गई और एक दूसरी महिला के साथ दोबारा दुकान में घुसी। उन्होंने भी कुर्तियां खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हुए ओनर से स्टॉक डिस्प्ले करने को कहा। इसके बाद निधि अपने ग्राहकों को दिखाने के लिए शेल्फ से स्टॉक निकालने लगीं।

फुटेज के अनुसार, इतने में महिलाओं के साथ आए पुरुष ने महीन फैब्रिक की कुर्तियां चुनकर महिलाओं को दीं। उनमें से एक महिला ने कुर्तियों को फोल्ड करते हुए डिस्प्ले के लिए टेबल पर रखीं बाकी कुर्तियों के नीचे छिपा दिया।

अहमदाबाद का अल्फा बाजार


जनवरी की वारदात मार्च में आई सामने
इसके बाद दूसरी महिला ने एक कोने में जाकर छिपाई हुई कुर्तियों को अपने पैजामे के अंदर रख लिया। इसके बाद दोनों महिलाएं बिना कुछ खरीदें दुकान से बाहर जाती दिखीं। थोड़ी देर बाद उस शख्स ने भी दुकान छोड़ दी। यह घटना जनवरी की है लेकिन निधि को तब पता नहीं चला। इसके बाद मार्च के महीने में स्टॉक लेते हुए उन्होंने नोटिस किया कि कई कपड़े गायब हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की और तब जाकर उन्हें पता चला कि तीनों ने करीब 2.25 लाख की 229 कुर्तियां चोरी की हैं।

नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के पीएसआई केएम परमार ने बताया, 'हमने धारा 379 और 114 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है।' उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कुर्तियां चुराने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल किया, वह एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग