ऐपशहर

84 साल के रिटायर्ड बैंक क्लर्क ने सेना को दान में दिए 1 करोड़ रुपये

सिलेब्रिटीज या उद्योगपतियों की चैरिटी तो समान्य है। लेकिन 84 साल के एक रिटार्यड बैंक कर्मचारी ने अपनी उदारता और देशभक्ति के जज्बे से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने जीवन भर की कमाई और बचत, 1 करोड़ रुपये नैशनल डिफेंस फंड में जमा कराया है।

एएनआई 8 May 2017, 7:50 pm
भावनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम 84 year old retired bank employee donates life savings to armed forces
84 साल के रिटायर्ड बैंक क्लर्क ने सेना को दान में दिए 1 करोड़ रुपये

सिलेब्रिटीज या उद्योगपतियों की चैरिटी तो समान्य है। लेकिन 84 साल के एक रिटार्यड बैंक कर्मचारी ने अपनी उदारता और देशभक्ति के जज्बे से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने जीवन भर की कमाई और बचत, 1 करोड़ रुपये नैशनल डिफेंस फंड में जमा कराया है।

गुजरात के भावनगर के रहने वाले जनार्दन भट्ट और उनकी पत्नी ने जिंदगी भर जो बचाया वह सेना को समर्पित कर दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व क्लर्क जनार्दन और उनकी पत्नी ने खबरों में देखा कि सीमा पर सेना के जवान पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सेना की मदद के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया।

उन्होंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बचाकर रखा था। इसके अलावा विभिन्न फंड में समय-समय पर निवेश किया, जिससे उन्हें रिटार्यमेंट के दौरान अच्छा रिटर्न मिला। जनार्दन भट्ट की पहचान एक नेक आदमी के रूप में है, जो पूरी जिंदगी दूसरों की मदद में जुटे रहे। यूनियन लीडर के रूप में भी उन्होंने अपने सहकर्मियों की कई समस्याओं का समाधान किया।

यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने चैरिटी की है। इससे पहले भट्ट और उनके साथियों ने किसी की मदद के लिए 54 लाख रुपए जुटाए थे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग