ऐपशहर

Rahul Gandhi News: 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, पेशी से पहले किया ट्वीट

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी सूरत कोर्ट में पेश हुए। उनके खिलाफ सूरत से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

भाषा 24 Jun 2021, 3:48 pm

हाइलाइट्स

  • 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी की सूरत कोर्ट में पेशी
  • बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था
  • राहुल अंतिम बयान दर्ज कराने पहुंचे, पेशी से पहले ट्वीट किया- अस्तित्व का पूरा रहस्य ही किसी डर का न होना
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
सूरत
मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूरत कोर्ट में पेश हुए। ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ सूरत से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। इस केस में राहुल अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं। सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एन दवे ने एक हफ्ते पहले राहुल गांधी को निर्देश दिया था कि वह 24 जून को कोर्ट में मौजूद रहें।
कोर्ट में पेशी से पहले राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'अस्तित्व का पूरा रहस्य ही किसी डर का न होना है।' इससे पहले अक्टूबर 2019 में राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए थे और उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था।


कर्नाटक की रैली में किया था कमेंट
पूर्णेश मोदी ने अप्रैल 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। सूरत पश्चिम सीट से विधायक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह कहकर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था कि ‘सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है?’

कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 की एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा था, ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी... इन सभी के नाम में मोदी लगा हुआ है। सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है।’ जब उन्होंने यह टिप्पणी की थी तब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग