ऐपशहर

हवा में करिए लंच और डिनर, जानिए कहां खुलने जा रहा है 'हैंगिंग रेस्तरां' ?

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में 'हैंगिंग रेस्तरां' बनाया जाएगा। इसे मंडी भरारी जंक्शन पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खोला जाएगा। इस परियोजना को लेकर डिप्टी कमिश्नर पंकज राय ने जानकारी दी। इसको बनाए जाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। जिससे जल्द से जल्द इसका काम चालू कराया जा सके।

Edited byराघवेंद्र सिंह | भाषा 29 Jan 2023, 4:45 pm
शिमला: अगर आप हवा में लंच और डिनर करना चाहते हैं तो जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसके लिए हिमाचल टूरिज्म ने बीड़ा उठाया है। जिसके तहत बिलासपुर जिले के मंडी भरारी जंक्शन पर 'हैंगिंग रेस्तरां' खोला जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर पंकज राय ने बताया कि पर्यटन परिसर के अंदर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की एक ऊंची क्रेन की मदद से एक 'हैंगिंग रेस्तरां' बनाया जाएगा। जिसका मकसद हिमाचल पर्यटन को बढ़ावा देते हुए पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करना है।
नवभारतटाइम्स.कॉम hanging restaurant
हैंगिंग रेस्तरां (सांकेतिक तस्वीर)


हैंगिंग रेस्तरां को लेकर बोले डिप्टी कमिश्नर

बिलासपुर जिले के डिप्टी कमिश्नर पंकज राय ने हैंगिंग रेस्तरां के बारे में ज्यादा जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और बीबीएमबी के सहयोग से शुरू की जाएगी। इस बारे में जल्द ही पर्यटन विभाग और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए प्रशासन के जरिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार की जा रही है।

राजनीतिक हाशिए पर हिमाचल का सीमेंट प्लांट, हजारों लगाए टकटकी... कब सुलझेगा विवाद?

मिलेंगी कई सुविधाएं

हैंगिंग रेस्तरां की परियोजना के तहत लोगों को कई सुविधाएं भी दी जाएगी। जिनमें खाने-पीने के अलावा आवश्यक वस्तुओं की दुकान, बैंक एटीएम, शौचालय, स्नानघर, स्वास्थ्य केंद्र और बच्चों के लिए पार्क की सुविधाएं शामिल होगी। वहीं, स्थानीय स्तर पर कृषि और हाथ से बने उत्पादों की बिक्री के लिए हाट भी लगेगा।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 'हैंगिंग रेस्तरां' बनाने का यह विचार इलाके को पर्यटन के लिए आकर्षक बनाने के साथ ही शिमला-चंबा और चंडीगढ़-मनाली राजमार्गों से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने के अवसर पैदा करना है।
लेखक के बारे में
राघवेंद्र सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में दैनिक आज, इंडिया न्यूज और ईटीवी जैसी संस्थाओं में काम करने के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 10 साल का सफर जो कानपुर से शुरू होकर दिल्ली और हैदराबाद होते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंचा है। हर रोज कुछ न कुछ नया सीखने और करने की हसरत... बस यहीं तक।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग