ऐपशहर

एलओसी पर पट्रोलिंग के दौरान हुई लैंड स्लाइड, सेना का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पट्रोलिंग के दौरान हुई लैंड स्लाइड में घायल होने के बाद सेना के नायक रमनदीप सिंह शहीद हो गए। इससे पूर्व पट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइ़ड होने से सिंह पर एक पेड़ आ गिरा जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पीटीआई 18 Jul 2019, 2:18 pm
श्रीनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम श्रीनगर में सैन्य अफसरों ने दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर में सैन्य अफसरों ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को भूस्खलन की घटना के दौरान एलओसी पर पट्रोलिंग कर रहे एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर से लगने वाली नियंत्रण रेखा के पास हुई, जहां सेना के नायक रमनदीप सिंह अपनी टीम के साथ पट्रोलिंग कर रहे थे।

सेना के अधिकारियों के अनुसार, पट्रोलिंग के दौरान लैंड स्लाइ़ड होने से सिंह पर एक पेड़ आ गिरा जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सिंह को तत्काल तंगधार में ही बने 168 मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी तबियत बिगड़ती गई और बाद में इलाज के दौरान ही वह शहीद हो गए। इस घटना के बाद शहीद जवान को श्रीनगर में सेना की बादामी बाग कैंटोन्मेंट में सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन समेत तमाम अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

पंजाब के संगरूर के रहने वाले थे रमनदीप
अधिकारियों के मुताबिक, रमनदीप सिंह मूल रूप से पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले थे और उन्होंने साल 2002 में सेना जॉइन की थी। रमनदीप सिंह के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं। सेना ने अपने बयान में कहा कि रमनदीप सिंह का पार्थिव शरीर उनके अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव भेजा जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग