ऐपशहर

जम्मू कश्मीर: आतंकियों से लोहा लेने की पूरी तैयारी, सेना लड़कियों को दे रही सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

जम्मू-कश्मीर के राज़ौरी ज़िले के लाम सेक्टर में युवाओं के लिए भारतीय सेना ने विलेज डिफेंस कमेटी (VDC) के द्वारा ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेना की तरफ से युवाओं को आत्मसुरक्षा (self-defence training programme) के लिए हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई।

एएनआई 22 Oct 2021, 10:56 pm
श्रीनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम बंदूक चलाना सीखती छात्राएं
बंदूक चलाना सीखती छात्राएं

जम्मू-कश्मीर में स्थानीय नागरिकों पर हुए तमाम आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इन सबके बीच सेना खुद भी स्थानीय युवाओं को हर परिस्थिति से निपटने के लिए खुद ही तैयार रहने का बीड़ा उठा रही है। वहीं स्थानीय युवा भी इसमें बढ-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के राज़ौरी ज़िले के लाम सेक्टर में युवाओं के लिए भारतीय सेना ने विलेज डिफेंस कमेटी (VDC) के द्वारा ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज़ौरी ज़िले के लाम सेक्टर में भारतीय सेना की तरफ से विलेज डिफेंस कमेटी ट्रेनिंग प्रोग्राम में युवा काफी तादाद में ट्रेनिंग लेते दिखाई दिए। इस दौरान सेना की तरफ से युवाओं को आत्मसुरक्षा के लिए हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई।


'हम अपनी और अपने गांव की सुरक्षा खुद कर सकते हैं'
दरअसल लड़कियां इस कार्यक्रम में बहुत उत्साहित होकर भाग ले रहीं हैं। इसी दौरान ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग लेने वाली एक युवती ने कहा कि अगर आतंकी घटना के वक्त हमारे साथ कुछ हो जाए तो इस ट्रेनिंग के बाद हम अपनी और अपने गांव की सुरक्षा के लिए खुद कुछ कर सकते हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग