ऐपशहर

जम्मू-कश्मीर: तंगधार सेक्टर में पाक ने की LOC पर गोलाबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर (Tangdhar sector) में पाकिस्तान (Pakistan) ने सोमवार देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। इस पर भारतीय सेना (Indian Army) ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

Lipi 13 Jul 2020, 11:01 pm
गोविंद चौहान, श्रीनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम LOC Rep
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर (Tangdhar sector) में पाकिस्तान (Pakistan) ने सोमवार देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। इस पर भारतीय सेना (Indian Army) ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से देर रात तक फायरिंग जारी थी।

सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तान की तरफ से बड़े हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को पाकिस्तान की तरफ से तंगधार सेक्टर में चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी गई। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की।

इलाके में जवानों की तैनाती
बताया कि इलाके में जवानों की कड़ी तैनाती की गई है। ताकि पाकिस्तान की तरफ से रात की फायरिंग की आड़ में कोई आतंकी घुसपैठ न हो सके। बीते कई दिनों से पाकिसतान की तरफ से एलओसी की चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की जा रही है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग