ऐपशहर

मुठभेड़ में मारे गए तीन लश्कर आतंकियों में हैदर मूवी में ऐक्टिंग करने वाला युवक भी शामिल

बीते रविवार को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन लश्कर आतंकियों में से एक युवक हैदर मूवी में ऐक्टिंग करने वाला साकिब इकबाल है। इकबाल के पैरेंट्स का कहना है कि इस बात की उन्हें भी खबर नहीं है कि कब और कैसे वह कट्टरवाद के प्रभाव में आ गया।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 14 Dec 2018, 6:09 am
सलीम पंडित, श्रीनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम saqib

बॉलिवुड की 2013 में आई फिल्म 'हैदर' ने रुपहले पर्दे पर जम्मू-कश्मीर से जुड़ी कई समस्याओं को समाज के सामने रखने का काम किया था। लेकिन, अब इस फिल्म में रोल करने वाले एक युवक के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है। बीते रविवार को श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के तीन कथित आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया था, इनमें से एक 17 वर्षीय साकिब इकबाल है। इकबाल ने हैदर में फिल्म में एक छोटा सा रोल किया था।

विशाल भारद्वाज के निर्देशन वाली मूवी में साकिब इकबाल पर दो शॉट फिल्माए गए थे, जिसका उसे 1,400 रुपये मेहनताना मिला था। साकिब के मामा अजाज पार्रे ने बताया कि उस सेन्टॉर लेक में उस पर 5 साल पहले दो शॉट फिल्माए गए थे। पार्रे ने बताया कि विशाल भारद्वाज के लिए कश्मीरी को-ऑर्डिनेटर्स को जिस चॉकलेटी बॉय की तलाश थी, वह साकिब के तौर पर पूरी हुई थी।

साकिब को थी थिअटर में रुचि
पार्रे ने बताया कि मैं अपने 13 साल के भांजे को उस वक्त शूटिंग के लिए लेकर गया था। दिसंबर 2013 में शूटिंग के लिए एक कैब में करीब दर्जन भर लड़कों के साथ उसे लेक व्यू होटल ले गए थे। कश्मीर में चुनाव वाले सीन में वह नजर आया था। बेटे की मौत के गम में डूबे बिलाल अहमद शेख बताते हैं कि उनका बेटा गुड-लुकिंग था और एक अच्छा छात्र था, जिसकी थिअटर में रुचि थी। ऐसा शायद ही कोई वाकया आया हो, जब उसने कोई रैडिकल बात की हो।

परिवार को भी नहीं पता, कब रैडिकल हो गया साकिब

साकिब कब और कैसे कट्टरवाद के प्रभाव में आ गया, यह पूरे परिवार के लिए ही एक रहस्य जैसा बना हुआ है। साकिब के मामा पार्रे कहते हैं कि वह हमेशा खुश रहने वाला लड़का था। उसे अच्छे खाने और संगीत से प्यार था।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग