ऐपशहर

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की लगातार फायरिंग के विरोध में विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

पाकिस्तान की ओर से लगातार अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी से सटे इलाकों में हो रही फायरिंग के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए घेरने की कोशिश की।

एएनआई 23 Jan 2018, 2:35 pm
श्रीनगर
नवभारतटाइम्स.कॉम विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

पाकिस्तान की ओर से लगातार अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी से सटे इलाकों में हो रही फायरिंग के मुद्दे को लेकर मंगलवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए घेरने की कोशिश की।

नैशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के लगातार सीजफायर उल्लंघन से लोगों बुरी तरह प्रभावित हैं। सीमा से सटे इलाकों से लोग पलायन कर रहे हैं लेकिन सरकार हमारे सवालों का जवाब नहीं दे रही है।

भारत और पाकिस्तान सीमा पर जारी संघर्ष के चलते 21 जनवरी को विपक्ष ने सरकार का विरोध करते हुए विधानसभा से वॉकआउट किया। विपक्ष का कहना है कि सीजफायर उल्लंघन की वजह से सीमा से सटे इलाकों में रह रहे स्थानीय लोगों को बचाने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही। 17 जनवरी से लगातार जारी फायरिंग में अब तक बीएसएफ और भारतीय सेना के दो-दो जवानों समेत 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लोग घायल हो गए।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग