ऐपशहर

Koderma News : पंचखेरो डैम हादसे में डूबे सभी 8 लोगों के शव निकाले गए, 40 घंटे तक चला ऑपरेशन

Koderma Boat Capsized Update: कोडरमा में मरकच्चो के पंचखेरो डैम में NDRF ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया। हादसे में गायब सभी 8 लोगों के शव निकाल लिए गए। इसी बीच थाने में एकमात्र जिंदा बचे पीड़ित ने केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने इस हादसे के लिए स्थानीय नाविक को जिम्मेदार ठहराया है।

Edited byऋषिकेश नारायण सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 19 Jul 2022, 10:54 am
कोडरमा: मरकच्चो के पंचखेरो डैम में रविवार को नाव हादसे में दूबे सभी 8 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार की सुबह दो बच्चों के शव निकाले। घटना के लगभग 40 घंटे बाद इन दो शवों को निकाला जा सका। इसके पहले सोमवार को 6 शव निकाल लिए गए थे। मंगलवार की सुबह दोनो बच्चों में मृतक सीताराम यादव के पुत्र हर्षल कुमार उम्र 8 वर्ष व पुत्री साक्षमा उर्फ छोटी कुमारी उम्र 4 वर्ष है शामिल है। एनडीआरएफ की टीम बिना रुके बिना थके लगातार खोज जारी रखे हुए थी। इस दौरान छह शव को सोमवार को 2 बजे दोपहर तक निकाल लिए गए। लेकिन बाकी दोनों बच्चों का शव निकल नहीं सका था।
नवभारतटाइम्स.कॉम koderma dam
40 घंटे बाद ऑपरेशन बंद


मंगलवार की सुबह फिर से शुरू हुआ था ऑपरेशन
सोमवार की शाम को ऑपरेशन रोक दिया गया था और मंगलवार की सुबह चलाए गए अभियान में दोनों शव बरामद कर लिए गए। इसके पहले सीताराम यादव (40) और सेजल कुमारी (16), पलक कुमारी (14), अमित कुमार सिंह (14), राहुल कुमार (16) और शिवम कुमार (17) के शव मिले थे। ये हादसा तब हुआ था जब गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड अंतर्गत खेतो गांव के लोग रविवार को पंचखेरो डैम में घूमने आए थे और नाव से सैर सपाटा कर रहे थे। इस दौरान नाव में पानी भर जाने से सभी लोग डूबने लगे। नाव डूबने के बाद घूमने आए नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये, बाकी सभी लोग डूब गए। वहीं नाविक भी बाहर निकलने के बाद फरार हो गया था।
Jharkhand Boat Accident : 'बोटिंग के लिए निकले थे, अचानक पलट गई नाव', पंचखेरो डैम में एक परिवार के 8 लोग डूबे
नाव हादसे को लेकर थाने में दर्ज कराया मामला
मरकच्चो के पचखेरो डैम में हुए नाव हादसा को लेकर मरकच्चो थाना में मामला दर्ज कराया गया है। थाना में खेतो निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि '17 जुलाई को 8:30 बजे सुबह घर पंचखेरो डैम घूमने निकले थे। घूूमने के दौरान नाबालिक नाविक हमें मिला और हम सभी को नाव पर घुमाने के लिए कहा। नाविक की बातों में आ कर घूमने के लिए नाव पर चढ़ गए। बीच में नाव पहुंचते ही नाव में पानी भरने लगा तो हमलोग बोले कि नाव को वापस निकाल लो लेकिन नाविक नाव को वहीं छोड़ कर भाग गया।' आवेदन में यह भी लिखा गया है कि नाविक की लापरवाही से ही सभी लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्ट- विनोद विश्वकर्मा
लेखक के बारे में
ऋषिकेश नारायण सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल के बिहार-झारखंड प्रभारी। पत्रकारिता में जनमत टीवी, आईबीएन 7, ईटीवी बिहार-झारखंड, न्यूज18 बिहार-झारखंड से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक 17 साल का सफर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरुआत के बाद अब बिहार कर्मस्थल। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में गहरी रुचि। डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग