ऐपशहर

Jharkhand News : कई हाईप्रोफाइल केस की सुनवाई कर रहे थे धनबाद के जज उत्तम सिंह, हाल ही में खारिज की थी बड़े गैंगस्टर के गुर्गों की जमानत याचिका

Dhanbad Judge Murder Case : धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के केस में आरोपी ऑटो ड्राइवर और उसके एक सहयोगी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का शक और गहरा गया है।

Lipi 29 Jul 2021, 4:42 pm

हाइलाइट्स

  • नबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के केस में बड़ी कामयाबी
  • आरोपी ऑटो ड्राइवर और उसका सहयोगी गिरिडीह से गिरफ्तार
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और गहराया हत्या का शक
  • अगर ये हत्या तो मास्टरमाइंड कौन है?
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें

रांची:

धनबाद के जज उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ऑटो ड्राइवर और उसके एक सहयोगी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी धनबाद के जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह के रहने वाले है।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था आरोपी का चेहरा
धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद को धक्का मारने के मामले में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है। सीसीटीवी में कैद तस्वीर को देखकर यह आशंका जतायी जा रही है कि जानबूझ कर इस घटना को अंजाम दिया गया है और ये सिर्फ दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या की साजिश भी हो सकती है।


ऑटो ड्राइवर ने लेन बदल कर मॉर्निंग वॉक कर रहे जज को अपनी चपेट में ले लिया था और फिर सीधी लेन में आकर फरार हो गया। बाद में एक पेट्रोल पंप में तेल भराने के क्रम में उसकी तस्वीर सामने आयी थी और इसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

परिवार ने जताया जज की हत्या का शक
जज उत्तम आनंद की मौत मामले में गुरुवार को जहां सुप्रीम कोर्ट और झारखंड उच्च न्यायालय में निष्पक्ष जांच की बात उठी, वहीं मृतक उत्तम आनंद के परिजनों का कहना है कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है। परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

मीडिया में जो सीसीटीवी फुटेज चल रहा है,उससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए,क्योंकि वह किसी बड़े अपराधी के मामले में सुनवाई कर रहे थे। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि इस कांड को अपराधियों ने साजिश कर अंजाम तक पहुंचाया।
सुमन आनंद, जज उत्तम आनंद के छोटे भाई

कई हाईप्रोफाइल आपराधिक मामलों की कर रहे थे सुनवाई
हजारीबाग जिले के शिवपुरी मुहल्ला के रहने वाले जज उत्तम आनंद ने छह महीने पहले ही धनबाद में योगदान दिया था। इससे पहले वह बोकारो जिला में पदस्थापित थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गए हैं। उनके बच्चे बोकारो के संत जेवियर्स स्कूल में पढ़ाई कर रहे है। इस मामले में उत्तम आनंद की पत्नी के बयान पर अज्ञात ऑटो ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वे बहुचर्चित रंजय सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। जबकि तीन दिन पहले ही उन्हांने रांची के होटवार जेल में बंद अमर सिंह के गुर्गे रवि ठाकुर और अभिनव सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर में चोट लगने से हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया गया है। रात में ही जज का पार्थिव शरीर हजारीबाग लाया गया और गुरुवार को अंत्येष्टि की गयी। मृतक के पिता ने इस दौरान बड़ा दावा किया है।
पहले रॉड से मेरे बेटे उत्तम के सिर पर हमला किया गया, फिर ऑटो ऑटो टक्कर मारते हुए निकल गया। मेरी ये आशंका पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच साबित होती नजर आ रही है।
सदानंद प्रसाद, मृतक जज उत्तम आनंद के पिता

पुलिस हर थ्योरी पर कर रही जांच
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में झारखंड पुलिस हर क्लू को बारीकी से देख और उसकी पड़ताल कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस भी हादसे की बात से पहली नजर में सहमत नहीं दिख रही। ऐसे में सिर्फ एक शख्स ही है जो इस पूरे मामले में सच का खुलासा कर सकता है। और वो शख्स और कोई नहीं बल्कि पुलिस की गिरफ्त में आ चुका आरोपी ऑटो ड्राइवर ही है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग