ऐपशहर

झारखंड को मोदी सरकार का तोहफा, 26 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री देवघर एम्स का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर आगामी 26 जून को एक बड़ी सौगात मिलेगी। राज्य के देवघर में नवनिर्मित एम्स ओपीडी का उदघाटन आगामी 26 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन करेंगे।

Lipi 22 Jun 2021, 9:13 pm
देवघर।
नवभारतटाइम्स.कॉम nbt

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर आगामी 26 जून को केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। राज्य के देवघर में आगामी 26 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन नवनिर्मित एम्स के ओपीडी का उदघाटन करेंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उदघाटन समारोह की तैयारियों को लेकर संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप ने मंगलवार को देवघर एम्स के ओपीडी का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि 26जून को अपराह्न एक बजे वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से एम्स ओपीडी का उदघाटन किया जाएगा। जाहिर है देवघर में एम्स का फायदा बिहार के लोगों को मिलेगा। उस इलाके में रहने वाले लोगों को अब इलाज के लिए पटना आने की जरूरत नही होगी।

इधर, आयुक्त ने एम्स ओपीडी भवन का निरीक्षण करने के क्रम में एम्स निदेशक और चिकित्सकों की टीम से की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा करते हुए ओपीडी रजिस्ट्रेशन ब्लॉक एवं मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उन्हें उद्घाटन से जुड़ी जानकारियों के साथ एम्स ओपीडी भवन से संबंधित सुविधाओं और की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया।

एम्स ओपीडी भवन का निरीक्षण के क्रम में आयुक्त द्वारा एम्स परिसर के अन्य भवनों के साथ चल रहे विभिन्न कार्यों के अलावा उद्घाटन को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को ससमय तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बता दें कि मंगलवार को संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप ने ओपीडी का निरीक्षण किया और 26 जून को होने वाले उदघाटन को लेकर की जा रहा तैयारियों का जायजा लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन नवनिर्मित एम्स के ओपीडी का उदघाटन के वक्त झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग