ऐपशहर

'अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे', बोले बन्ना गुप्ता, सियासी संकट पर क्या कहा जानिए

Jharkhand News: हेमंत सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अंकिता सिर्फ दुमका की बेटी नहीं पूरे राज्य की बेटी थीं। राज्य सरकार अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधियों और आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, आज बीजेपी इस पर राजनीति कर रही।

Edited byरुचिर शुक्ला | Lipi 29 Aug 2022, 5:10 pm
रांची: झारखंड में पिछले पांच दिनों से राजनीतिक अनिश्चितता का माहौल है। सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की विधायकी पर सस्पेंस कायम है। इस बीच सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) सोमवार को अपने झारखंड मंत्रालय स्थित अपने चेंबर पहुंचे और जरूरी फाइल्स निपटाई। बाद में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे सभी 'जियो और जीने दो' के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं। राजनीति में वैचारिक मतभेद होते हैं। आटे में नमक हो चलेगा, लेकिन नमक में आटा बर्दाश्त नहीं। दुमका हत्याकांड पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम banna gupta


बन्ना गुप्ता ने कहा- अंकिता, दुमका की नहीं पूरे राज्य की बेटी
स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि अंकिता सिर्फ दुमका की बेटी नहीं पूरे राज्य की बेटी थीं। राज्य सरकार अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधियों और आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, आज बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है लेकिन राज्य सरकार संवेदनशील है। बहन अंकिता के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्पीड ट्रायल कर उसे फांसी की सजा तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

हां हमसे चूक हुई... दुमका कांड में मंत्री बन्ना गुप्ता मानी सरकार की गलती, कहा- दोषी को सख्त सजा दिलाएंगे
बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड की जनता की सेवा के लिए पूरी सरकार काम कर रही। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है, तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनसेवा के लिए एक-एक पल देना उनका मकसद है, आज जो स्थिति है वो हॉर्स ट्रेडिंग की बदबू आ रही है। उन्होंने पूछा कि बीजेपी क्यों पीठ में छुरी मार रही है।

Ankita Death Update: दुमका की अंकिता का मरने से पहले का आखिरी बयान, आरोपी शाहरुख को लेकर कहा- वो भी ऐसे ही मरे
सियासी हालात पर भी किया रिएक्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्हें अपने संवैधानिक संस्था और राजभवन पर पूरा विश्वास है, राजभवन से आशा करते हैं कि वे न्याय करेंगे और इस घटना का पटापेक्ष करेंगे। जिससे जनता ने जो हमें समर्थन देकर जिताया है कि उनकी सेवा की जा सके। बीजेपी सांसद निशिकांत पर कटाक्ष करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग गोपीचंद जासूस बने हुए हैं। सुना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होने का है तो निशिकांत दुबे फील्डिंग करने के लिए ट्विटर गेम के माध्यम से अपनी टीआरपी बढ़ा रहे।
लेखक के बारे में
रुचिर शुक्ला
रुचिर शुक्ला फरवरी 2020 से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े हैं। पहले न्यूज एजेंसी, फिर टीवी जर्नलिज्म के बाद डिजिटल मीडिया में कदम रखा। करीब 10 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हैं। पॉलिटिक्स, क्राइम, पॉजिटिव हर तरह की खबरों में खास रूचि है। सीखने-समझने का क्रम लगातार जारी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग