ऐपशहर

यौन शोषण के आरोपी लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुगा को हाई कोर्ट ने दी सैलरी चेक साइन करने की इजाजत, जानिए क्या है मामला

आरोपी संत की गिरफ्तारी के बाद से ही हजारों मठ कर्मचारियों को वेतन मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में न्यायमूर्ति नागप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश पारित किया।

Edited byशेफाली श्रीवास्तव | आईएएनएस 30 Sep 2022, 7:57 pm
बेंगलुरु: कर्नाटक हाई कोर्ट ने शुक्रवार को रेप के आरोपी लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू को चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी। लिंगायत संत वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। न्यायमूर्ति नागप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश इसलिए पारित किया, क्योंकि आरोपी संत की गिरफ्तारी के बाद से ही हजारों मठ कर्मचारियों को वेतन मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले कोर्ट ने आरोपी संत को चेक पर अपने हस्ताक्षर देने की अनुमति देने के अनुरोध को खारिज कर दिया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम shivamurthy murugha
शिवमूर्ति मुरुघा


चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने के लिए पीठ के समक्ष याचिका दायर की गई थी। पीठ ने आरोपी संत को 3, 6 और 10 अक्टूबर को अपने चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है। हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति को जिला आयुक्त से अनुमति लेनी होगी। इसमें कहा गया है कि हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया के दौरान जांच अधिकारी और जेल अधीक्षक को उपस्थित रहना होगा और जांच अदालत को चेक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी।

मठ के एकमात्र ट्रस्टी हैं शिवमूर्ति मुरुगा
यह रेखांकित करते हुए कि कोर्ट का आदेश केवल अक्टूबर के लिए लागू है, पीठ ने वकील को निर्देश दिया कि वह किसी अन्य व्यक्ति को हस्ताक्षर करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी के ट्रांसफर की व्यवस्था करे और इस संबंध में स्थानीय अदालत में एक याचिका प्रस्तुत करे। पीठ ने कहा कि अदालत कानून के प्रावधानों के अनुसार याचिका और आदेश पर विचार कर सकती है। याचिका के अनुसार, शरणारू मठ के एकमात्र ट्रस्टी हैं। उन्हें कर्मचारियों का वेतन जारी करने के लिए 200 चेक पर हस्ताक्षर करने होंगे।
लेखक के बारे में
शेफाली श्रीवास्तव
शेफाली श्रीवास्तव सीनियर डिजिटल कॉन्टेट प्रोड्यूसर हैं। दैनिक भास्कर, नवभारत टाइम्स, गांव कनेक्शन और एनबीटी डिजिटल के साथ पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव। पॉलिटिक्स से लेकर, स्पोर्ट्स, हेल्थ, वुमन, वाइल्डलाइफ और एंटरटेनमेंट में रुचि। पत्रकारिता में नए प्रयोगों के साथ सीखने की ललक।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग