ऐपशहर

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे से ऊंचा लहराया बीजेपी का झंडा, पार्टी नेता बोले- इसमें कुछ गलत नहीं

मध्य प्रदेश के आगर में जिला बीजेपी के कार्यालय पर तिरंगे से ऊंचा पार्टी का झंडा लगाने पर विवाद हो गया है। मीडियाकर्मियों ने इस पर आपत्ति जताई तो बीजेपी नेताओं ने उल्टे उन पर ही आरोप लगा दिए। कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का ऐलान किया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Aug 2021, 11:30 am
आगर
नवभारतटाइम्स.कॉम Agar

रविवार को पूरे देश में जब 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया, मध्य प्रदेश के आगर में इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। आगर में बीजेपी कार्यालय की बिल्डिंग पर तिरंगे से ज्यादा ऊंचा पार्टी का झंडा लहराता रहा। मीडियाकर्मियों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो पार्टी नेता बहाने बनाने लगे। उन्होंने मीडियाकर्मियों पर ही विवाद को तूल देने का आरोप लगा दिया। दूसरी ओर, कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी हमेशा खुद को देश से ऊपर मानती है। कांग्रेस विधायक ने इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।

रविवार को बीजेपी के आगर कार्यालय के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, लेकिन स्थानीय प्रशासन इससे अब भी अनजान बना हुआ हुआ है। एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने ऐसे किसी वीडियो से ही इनकार कर दिया।

आगर के बीजेपी कार्यालय में पार्टी का झंडा सबसे ऊंचाई पर लगा है। बरसों से यह इसी स्थान पर है। रविवार को बिल्डिंग में तिरंगा भी फहराया गया, लेकिन यह बीजेपी के झंडे से नीचे लगा था। मीडियाकर्मियों ने इस पर आपत्ति जताई तो पार्टी के नेता उल्टे उन पर ही आरोप लगाने लगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि पार्टी का झंडा बरसों से उसी स्थान पर है। उन्होंने मीडियाकर्मियों पर गलत सोच और जानबूझ कर सवाल उठाने के आरोप लगा दिए।

आगर जिला बीजेपी अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी को जब पत्रकारों ने नेशनल फ्लैग कोड की याद दिलाई तो उन्होंने कहा कि वे किसी के इशारे पर इस तरह के सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि झंडे की जगह में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

इधर, वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने कहा कि बीजेपी हमेशा से खुद को देश से बड़ा मानती है और अपने कृत्यों से बार-बार यह जताती भी है। उन्होंने मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर कराने का ऐलान भी किया।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग