ऐपशहर

1984 के सिख दंगों के मामले में कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 1984 के सिख दंगों में उनकी भूमिका को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने एसआईटी को नोटिस जारी किया है। अदालत ने एसआईटी से मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jan 2022, 9:52 pm
नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की 1984 के सिख दंगों के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में एसआईटी को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। कमलनाथ के खिलाफ हाई कोर्ट में मनजिंदर सिंह सिरसा ने याचिका दायर की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम kamal-nath


सिख दंगों के मामले में कांग्रेस के एक नेता सज्जन कुमार को पहले ही उम्र कैद की सजा हो चुकी है। सिरसा का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी साल 2014 तक सिख दंगों के आरोपी सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और कमलनाथ को बचाती रही क्योंकि इनकी गिरफ्तारी से 1984 के नरसंहार में गांधी परिवार की भूमिका का खुलासा हो सकता था। 2014 के बाद केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सिखों को न्याय दिलाने की असली लड़ाई शुरू हुई।

पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद अक्टूबर, 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो बॉडीगार्ड्स ने हत्या कर दी थी। इसके बाद पूरे देश में सिखों का कत्लेआम हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंगों में 15,000 सिखों की हत्या कर दी गई थी। अकेले दिल्ली में ही करीब 7 हजार निर्दोषों को मार दिया गया था। शिरोमणि अकाली दल के साथ बीजेपी और आम आदमी पार्टी इन दंगों में कांग्रेस नेताओं की भूमिका के आरोप लगााते रहे हैं।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग