ऐपशहर

शिवराज सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक और 'मुराद' पूरी, पुराने मित्रों के बने पड़ोसी

शिवराज सिंह चौहान की सरकार में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक और मुराद पूरी हो गई है। उन्हें भोपाल में सरकारी बंगला मिल गया है। सिंधिया पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और उमा भारती के पड़ोसी होंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Jan 2021, 8:13 am

हाइलाइट्स

हाइलाइट्स
  • एमपी की राजनीति में और एक्टिव होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया?
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में मिला सरकारी बंगला
  • सीएम और पूर्व सीएम श्यामला हिल्स में होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पड़ोसी
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमलनाथ की सरकार में भी सिंधिया ने सरकारी आवास की मांग की थी
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम AssignmentVideo-61293-a01a1a6fdeb978743781eb2f87e1a7d5-6004400a0fb1f_Moment
भोपाल
करीब 1 साल बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भोपाल में आवास आवंटित हो गया है। यहां उनके पड़ोसी नए और पुराने दोस्त होंगे, जिसमें शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और उमा भारती हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह नया घर भोपाल में सीएम और पूर्व सीएम के आवास के करीब है।

एमपी के सीएम और पूर्व सीएम श्यामला हिल्स में रहते हैं। श्यामला हिल्स बड़ा तलाब के किनारे हैं। यह भोपाल का सबसे वीवीआईपी इलाक है। बड़े-बड़े उद्योगपतियों का निवास भी श्यामला हिल्स में है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को श्यामला हिल्स पर बी 5 सरकारी आवास आवंटित किया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का बंगला दिग्विजय सिंह वाले लाइन में ही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए भी 2018 विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ से भोपाल में सरकारी आवास की मांग थी। लेकिन 2019 में वह लोकसभा चुनाव हार गए। लेकिन उस सरकार में उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई थी।

MP में रोजगार उत्सव, शिवराज का दावा, 1,44,000 लोगों को मिला काम

शिवराज सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुराद पूरी हो गई है। उन्हें भोपाल में सरकारी आवास मिल गया है। मार्च 2020 में शिवराज की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से ही बनी है। इसे शिवराज सिंह चौहान सार्वजनिक मंचों से भी स्वीकार कर चुके हैं। मंत्रिमंडल गठन में भी सिंधिया के लोगों को भरपुर तवज्जो मिली है। अब सरकारी आवास मिल गया है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग