ऐपशहर

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के मेयर पहुंचे MP, पहली बार दिखा ऐसा अद्भुत नजारा

मध्‍य प्रदेश के बुरहानपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय महापौर सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्‍मेलन में देश भर के 190 शहरों के महापौर को आमंत्रण दिया गया है। महापौरों का गाजे-बाजे के साथ स्‍वागत किया गया। बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल को परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Mar 2023, 1:13 am
बुरहानपुर में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 52वीं वार्षिक बैठक में बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल को परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं भोपाल की महापौर ने मांग उठाई कि अफसरों की सियार लिखने का अधिकार महापौर को मिले। देश के लगभग 14 राज्यों के 31 शहरों से महापौर बुरहानपुर आए। सभी सूर्यपुत्री ताप्ती नदी की महाआरती में शामिल हुए।
नवभारतटाइम्स.कॉम mahapour sammeln in burhanpur 190 cities mayors participated
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के मेयर पहुंचे MP, पहली बार दिखा ऐसा अद्भुत नजारा


गाजे-बाजे के साथ हुआ देश भर से आए मेयर का स्‍वागत

सोमवार को बहादनपुर रोड स्थित एक होटल में अखिल भारतीय महापौर परिषद का 52वां वार्षिक सम्मेलन शुरू हुआ। पूर्व महापौर अतुल पटेल ने देशभर से आए महापौर को बैंड बाजे के साथ सभागृह तक पहुंचाया। इस दौरान स्वागत भाषण महापौर माधुरी पटेल ने दिया।

कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक के मेयर पहुंचे बुरहानपुर

यह पहला अवसर है जब बुरहानपुर जैसे छोटे से शहर में देशभर के महापौर एक साथ नजर आ रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शहरों से महापौर सम्मेलन में पहुंचे हैं। इस दौरान अतिथि के बतौर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, कलेक्टर भव्या मित्तल, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू आदि मौजूद रहे।

बुरहानपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे महापौर

बुरहानपुर शहर ऐतिहासिक नगरी है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। पूर्व महापौर अतुल पटेल ने कहां की देशभर से आए महापौर को नगर पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। खूनी भंडारा, दरगाह हकीमी, गुरुद्वारा, राजघाट आहू खाना और अन्य पर्यटन स्थलों पर सभी महापौर लेकर जाया जाएगा, तो वहीं ताप्ती नदी पर भी महा आरती में सभी लोग शामिल होंगे।

संस्‍कृति और लोक कला से रूबरू होंगे महापौर

बुरहानपुर महापौर माधुरी पटेल ने देश भर से आए सभी महापौर का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि सम्मेलन में आए जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक विचारधारा भले ही अलग हो सकती हो, लेकिन हम सब का लक्ष्य आमजन की सेवा करना ही है। बता दें कि सम्मेलन में देश भर से आए महापौर को संस्कृति लोक कला व्यापार व्यवसाय व्यंजन के साथ कपड़ा केला पालन की जानकारी भी दी जाएगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग