ऐपशहर

Chhatarpur News : शादी के एक दिन पहले तालाब में मिला युवती का शव, परिजन बोले- पड़ोसी करता था छेड़छाड़

मध्‍य प्रदेश के छतरपुर में एक युवती का शव तालाब में तैरता हुआ मिला (Girl's body found in Chhatarpur pond) है। युवती की एक दिन बाद शादी थी। वहीं, लड़की के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lipi 14 May 2022, 8:47 pm
छतरपुर : जिले (Chhatarpur Crime News) में एक 22 वर्षीय युवती का शव शनिवार सुबह शहर के किशोर सागर तालाब में तैरता हुआ मिला (Girl body found a day before marriage) है। साथ ही युवती का मोबाइल तालाब की सीढ़ियों पर पड़ा था। रविवार को युवती की शादी थी, एक दिन पहले शादी का जश्‍न मातम में बदला। मृतिका के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले लड़के पर बेटी को परेशान करने और छेड़छाड़ करने के आरोपी लगाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवभारतटाइम्स.कॉम pjimage (5)


मातम में बदला जश्‍न का माहौल
जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर के बकान खिड़की वार्ड नंबर 30 में रहने वाली नीलू बंशकार की शादी उसके पिता राजेश बंशकार ने उत्तर प्रदेश के गांव में तय की थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, आज नीलू का मंडप/मायना था और कल बारात आने वाली थी, परिवार में खुशियों का माहौल था। शनिवार सुबह नीलू का शव किशोर सागर तालाब में तैरता मिला, साथ ही उसका मोबाइल तालाब की सीढि़यों पर पड़ा मिला है।
एक ही परिवार के पांच लोग तालाब में डूबे, एक-दूसरे को बचाने में गई जान, मुंबई से सटे डोंबिवली की घटना
रात 2 बजे से लापता थी नीलू
परिजनों के मुताबिक बीती रात करीब 2 बजे से नीलू अचानक घर से लापता हो गई, परिवार के लोग लगातार उसे ढूंढ रहे थे, उन्‍होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन नीलू का कहीं भी पता नहीं चल रहा था। काफी देर तलाशने के बाद परिवार के लोग किशोर सागर तालाब के पास पहुंचे, जहां नीलू का मोबाइल पड़ा हुआ था और तालाब में नीलू का शव तैरता मिला।
Lucknow News: खुद को मरा दिखाने के लिए दोस्त को मार डाला, सिर कटे शव की 'गुत्थी' सुलझी तो पुलिस के भी उड़े होश
परिजन बोले- पड़ोसी की छेड़छाड़ से परेशान थी बेटी
परिवार के लोगों का आरोप है कि नीलू को पिछले कई दिनों से पड़ोस में ही रहने वाला लड़का राहुल अहिरवार अपने भाई के साथ मिलकर उसे परेशान कर रहा था। आरोपी फोन पर उसे लगातार मिलने के लिए बुला रहा था और धमकियां भी दे रहा था, जिससे परेशान होकर नीलू ने तालाब में डूबकर आत्महत्या कर ली।
Chhatarpur News : शक के चलते पति नहीं देता था मोबाइल, पत्‍नी ने खा लिया जहर, बोली- फोन मिलने पर ही जाऊंगी ससुराल
मोबाइल जब्‍त कर पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले को लेकर पुलिस ने मृतिका का मोबाइल जब्‍त कर लिया है। पुलिस को इस बात की उम्मीद है कि नीलू के मोबाइल फोन से कई राज खुलेंगे और आरोपियों को पकड़ने में आसानी होगी।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग