ऐपशहर

Dewas News: कालीसिंध नदी में गिरा बेकाबू ट्रक, पानी में लगी आग

मध्य प्रदेश के देवास में सुक्रवार देर रात एक बेकाबू ट्रक कालीसिंध नदी में गिर गया। गिरने के बाद ट्रक में आग लग गई जिसमें ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह झुलस गए। आसपास के ग्रामीण उन्हें निकालकर अस्पताल ले गए जहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।

Lipi 30 Jan 2021, 2:27 pm

हाइलाइट्स

  • देवास में शुक्रवार देर रात हुआ हादसा
  • कालीसिंध नदी में गिरा बेकाबू ट्रक
  • दुर्घटना के बाद टैंकर फूटने से ट्रक में लगी आग
  • ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर झुलसे, इंदौर में चल रहा इलाज
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम dewas
देवास
एमपी के देवास में रेत से भरा एक ट्रक शुक्रवार रात करीब 12 बजे नदी में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक का डीजल टैंक फूट गया और आग लग गई। ऐसा लगा जैसे पानी में आग लग गई हो। आग में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह झुलस गए। उन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से निकाला और बागली के स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। दोनों घायलों को इंदौर रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक जिले के मौख पिपलिया गांव के पास रेत से भरा ट्रक कालीसिंध नदी में गिर गया। ट्रक इंदौर की तरफ जा रहा था। इस दौरान अन्य वाहन से बचने के चक्कर में ट्रक बेकाबू होकर 10 फीट नीचे नदी में गिर गया।

असंतुष्टों को साधने के लिए शिवराज का नया प्लान: को-ऑपरेटिव अध्यादेश लागू, विधायकों को मिलेगा मंत्री का दर्जा

खास बात यह है कि जहां यह हादसा हुआ, वहां पुलिया पर रेलिंग नहीं है। इसके चलते यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग