ऐपशहर

घर में मची थी चीख पुकार, पुलिस पंचनामा के लिए ले रही थी तस्वीर, पेट में हलचल देख सभी भागे अस्पताल

ग्वालियर में एक 28 वर्षीय युवक फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी थी। परिवार से लेकर पुलिस तक यह मान बैठी थी कि इसकी मौत हो गई। पंचनामा के लिए तस्वीर लेते वक्त उसके पेट में हलचल दिखाई दी। उसके बाद सभी लेकर उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Lipi 13 May 2021, 9:05 am

हाइलाइट्स

हाइलाइट्स
  • पत्नी से विवाद के बाद फांसी के फंदे पर झूला युवक
  • परिवार और पुलिस ने मान ली की, उसकी मौत हो गई
  • पंचनामा के लिए तस्वीर लेते वक्त उसके पेट में हलचल दिखाई दी
  • पुलिस ने युवक को फिर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह जिंदा है
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम pjimage - 2021-05-13T090228.935
ग्वालियर
कहते है कि जीवन और मौत पर इंसान का कोई बस नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी से नाराज होकर फांसी लगा ली है। परिवार वालों ने युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इस दौरान उसके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई हलचल नहीं थी। घरवालों ने मरा हुआ समझकर उसे जमीन पर लिटा दिया लेकिन जब पुलिस जब शव का फोटो खींच रही थी तो युवक के शरीर में हचलच हुई।

उसके बाद पुलिस की टीम ने नब्ज टटोली तो वह जिंदा था। इसके बाद युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना ग्वालियर शहर के महाराजपुरा थाना इलाके के आदित्यपुरम की है। यहां रहने वाले एक 28 वर्षीय युवक राहुल दौहरे अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। झगड़ा होने पर उसकी पत्नी एक दिन पहले मायके चली गई थी। इससे वह नाराज था। बुधवार सुबह उसने साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजन की नजर उस पर पड़ गई। जब तक दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुंचते, वह फंदे पर लटक चुका था।

यह हत्या का मामला, एमपी पुलिस उसे गुजरात से उठाकर लाए... शिवराज ने डीजीपी को क्यों दिए ये निर्देश
फंदा काटकर नीचे उतारा
परिवार के लोगों ने तत्काल फंदा काटकर उसे उतारा और चेक किया। उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। इसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को की गई, जिसके बाद महाराजापुरा थाने में पदस्थ SI सौरभ श्रीवास्तव सुबह की गश्त पर थे। वह 10 मिनट में स्पॉट पर पहुंच गए। जब वह पहुंचे तो राहुल का शव रूम के अंदर बेड पर पड़ा था। बाहर परिजन बिलख रहे थे।

MP Coronavirus News: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को नहीं पता, राज्य में कोरोना वायरस के कितने वैरिएंट मौजूद
SI सौरभ श्रीवास्तव ने राहुल को बेड पर बेजान पड़ा देखा, तो उन्होंने भी उसे मरा समझकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। शव का फोटो खींचने के लिए उन्होंने कैमरा निकाला। उन्हें राहुल का पेट हिलता दिखाई दिया। इस पर उन्होंने नब्ज टटोली, तो वह जिंदा था। उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ऑक्सीजन लगाकर उसे न्यूरोलॉजी में भर्ती कर लिया। अभी वह खतरे से बाहर है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग