ऐपशहर

शराब की तस्करी कर रही गाड़ी डिवाइडर से टकराई, महिला की मौत, मिले 4 नंबर प्लेट

एमपी के विभिन्न जिलों में सख्ती के बावजूद लग्जरी गाड़ी से तस्करी की जा रही है। महू में शराब की तस्करी कर रही एक गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और महिला की जान ले ली। उसके बाद चालक मौके से फरार हो गया है।

Lipi 15 Jan 2021, 1:56 pm

हाइलाइट्स

हाइलाइट्स
  • महू-राऊ-खलघाट फोरलेन पर शराब की तस्करी कर रही गाड़ी डिवाइडर से टकराई
  • हादसे में सड़क पार कर रही एक महिला की मौत
  • घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से हुआ फरार
  • कार से चार नंबर प्लेट जप्त, पुलिस ने शुरू की जांच
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम 45 (1)
इंदौर
एमपी में लग्जरी गाड़ियों से भी शराब की तस्करी खूब हो रही है। आए दिन पुलिस ऐसे मामलों में खुलासा करती है। इंदौर जिले के महू-राऊ-खलघाट फोरलेन पर मानपुर की ओर से आ रही कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जा पहुंची। कुवाली गांव के पास हुई इस दुर्घटना में कार की चपेट में एक महिला आ गई है, जिससे उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे घटी इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को कार में देशी शराब की पेटियां और 4 अलग-अलग नंबर प्लेटें भी रखी मिली है। इस दुर्घटना में ग्राम कुवाली निवासी चौधरी(खाती)समाज की महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

'मेरी गैंग में कई लड़कियां, सब से FIR करवा दूंगी', बिजनेस मैन पर रेप केस कर 8 लाख ऐंठी मॉडल

बताया जा रहा है कि महिला फोरलेन क्रॉस कर अपने खेत की ओर जा रही थी।महिला एक लेन क्रॉस करने के पूर्व ही डिवाइडर तोड़कर आई कार की चपेट में आ गई और मोके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई थी।

शराब परिवहन कर कहां से लेकर, कहां ले जाई जा रही थी, मानपुर पुलिस इसकी जांच में जुटी है। दुर्घटना के बाद से कार चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर महू शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने गाड़ी भी जप्त कर ली है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग