ऐपशहर

MP : ओंकारेश्वर से खंडवा जा रही बस सड़क किनारे खड़ी पोकलेन में घुसी, 10 यात्री घायल

खंडवा में बुधवार को एक बार फिर यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हुई है। (Bus collided with Poklane in Khandwa) यहां ओंकारेश्वर से खंडवा जा रही बस इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी पोकलेन से जा टकराई। इस हादसे में 10 से ज्‍यादा यात्री घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया है।

Lipi 28 Sep 2022, 11:19 pm
खंडवा : इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे पर बुधवार दोहपर एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़ी पोकलेन से जा टकराई। इस हादसे में 10 से ज्‍यादा यात्री घायल हुए है। सभी को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यात्री बस ओंकारेश्‍वर से खंडवा जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।
नवभारतटाइम्स.कॉम Collage Maker-28-Sep-2022-11.21-PM


जानकारी के अनुसार, ओंमकारेश्‍वर से खंडवा जा रही यात्री बस इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी पोकलेन से जा टकराई। हादसे में 10 से ज्‍यादा यात्री घायल हुए है। वहीं, तत्‍काल सभी घायलों को सनावद पुलिस ने अस्‍पताल भेजा।

बताया जा रहा है कि इंदौर-इच्‍छापुर हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण पोकलेन सड़क किनारे खड़ी थी, उसी दौरान तेज रफ्तार बस पोकलेन में पीछे से घुस गई। टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि बस का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। बस में आगे की तरफ बैठे यात्रियों को चोट आई हैं। घायल यात्रियों को सनावद और खंडवा के जिला अस्पताल भेजा गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही सनावद और धनगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी रोड पर एक यात्री बस नदी में जा गिरी थी, बस उसमें भी 3 से ज्यादा यात्रियों की मौत हुई थी और कई लोग गंभीर घायल हुए थे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग