ऐपशहर

न पंडित, न सात फेरे, संविधान की शपथ लेकर एक-दूजे के हो गए दोनों

एमपी के खरगोने जिले में एक अनोखी शादी हुई है। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने महापुरुषों को साक्षी मान कर शादी की है। साथ ही समाजसेवियों ने संविधान की भी शपथ दिलाई है। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया है।

Lipi 17 Jan 2021, 10:42 am

हाइलाइट्स

हाइलाइट्स
  • खरगोन जिले में आदिवासी युवक और युवती की अनोखी शादी
  • संविधान की शपथ लेकर दोनों ने गांव में की शादी
  • समाजसेवियों ने स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को दिलाई शपथ
  • दुल्हन ने माइक पकड़ा और दूल्हे ने हाथ आगे कर शपथ ली
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
खरगोन
एमपी के खरगोन जिले में नवयुगल ने अनूठी शादी की है। दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि के सात फेरे लेने की बजाए संविधान की शपथ लेकर अपनी शादी रचाई है। आदिवासी समाज में इस तरह की ये अनूठी शादी है। अब इस शादी की चर्चा खूब हो रही है। साथ की संविधान की शपथ लेते हुए वीडियो भी वायरल है।

दरअसल, जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर भगवानपुरा तहसील के ढाबला गांव में यह अनूठी शादी हुई। यहां न तो किसी पंडित ने मंत्र पढ़े और न ही सात फेरे हुए हैं। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और टंट्या मामा की तस्वीर को साक्षी मानकर संविधान की शपथ लेकर आदिवासी युवक इकराम आरसे और नाइजा ने विवाह रचाया है।

70 की उम्र, 2 शादी, रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने मासूम बच्ची से किया रेप, गिरफ्तार

ग्राम ढाबला में नवयुगल की शादी अनूठी रस्म के साथ संपन्न हुई। यहां युवक-युवती ने सात फेरे लेने की बजाए संविधान की शपथ लेकर अपने गृहस्थ जीवन की शुरुआत की है। परिजनों, करीबी रिश्तेदारों की उपस्थिति में नवयुगल ने स्टेज पर पहुंचकर टंट्या मामा, बिरसा मुंडा, डॉ अंबेडकर सहित भारतीय संविधान की शपथ लेकर एक-दूसरे को जीवन साथी बनाया है। विवाह रस्म का समापन बुद्ध वंदना से हुआ।

जिले के किसी ग्रामीण अंचल में इस तरह की अनूठी रस्म से की गई दूसरी शादी है। इस अनूठी शादी में खरगोन के कई बुद्धिजीवी मौजूद रहे। समाजसेवी रामेश्वर बडोले ने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए आंबेडकर मामा आदि पुरुषों के साथ ही संविधान सर्वोपरि है। इन सभी को साक्षी और पवित्र मानकर इकराम ने शादी की है।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग