ऐपशहर

MP के मंदसौर में अनोखा मामलाः तोते ने कराई लड़ाई, फिर उसी ने सुलझाई

एमपी के मंदसौर में एक तोते को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट तक हो गई। रोचक यह है कि तोते की गुमशुदगी से शुरू हुआ विवाद खुद तोते ने ही सुलझाया जब पुलिस के सामने वह उड़ कर अपने असली मालिक के पास चला गया।

Lipi 23 Jul 2020, 9:42 pm

हाइलाइट्स

  • मंदसौर में एक तोते को लेकर मच गया बवाल
  • तोते के लिए हुई तू तू-मैं मैं, थाने तक पहुंचा मामला
  • पुलिस ने तोते को भी बुलाया थाने
  • पुलिस के सामने अपने असली मालिक के पास उड़ कर गया तोता
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
मंदसौर।
मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में एक तोते ने दो पक्षों के बीच विवाद करवा दिया । तोते से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट और थाने तक पहुंच गया । पुलिस के बीच बचाव के बाद झगड़ा तो रुक गया, लेकिन इसका पटाक्षेप तोता ने ही कराया जब वह उड़कर अपने अपने असली मालिक के पास चला गया।

सीतामऊ थाना क्षेत्र में छोटी पतलासी गांव के चेतन का पालतू तोता पिंजरे से गायब हो गया। चेतन ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसका तोता गांव के ही राजाराम के घर में है। चेतन अपने साथियों के साथ तोता वापस लेने पहुंचा, लेकिन राजाराम ने देने से इंकार कर दिया।

मामला तू तू मैं मैं और हाथापाई तक आ पहुंचा। राजाराम का कहना था कि तोता उड़कर उनकी छत पर आया था जिसे उन्होंने पाला है। इधर चेतन भी अपना तोता वापस लेने पर अड़ा हुआ था। दोनों में से कोई भी पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि तोता उसी का है। गांव के बड़े-बुजुर्ग भी दोनों परिवारों के बीच सुलह नहीं करवा पाए।

शिवराज के मंत्रियों की मोहन भागवत ले रहे क्लास, सिंधिया-समर्थक क्यों हैं नदारद!

जब यह विवाद थाने पहुंचा तो थानेदार ने तोते को थाने में हाजिर होने का फरमान सुनाया। इसके बाद तोते को थाने में अपनी आमद देना पड़ी। पुलिस को भी इस विवाद के निपटारे का रास्ता नहीं सूझ रहा था, लेकिन तोता ने उसकी मुश्किल आसान कर दी। थाने में तोता ने अपने पुराने मालिक को पहचान लिया और उड़कर उसके पास चला गया।

MP में पत्रकार की सरेआम हत्या, 7 लोगों पर FIR

तोते के असली मालिक चेतन ने बताया कि दो तीन दिन पहले उसका तोता गुम हो गया था। उसने इसकी शिकायत थाने में की थी और आज उसका तोता वापस मिल गया है। वहीं, तोते पर अपना दावा जताने वाले राजाराम ने कहा कि एक मिट्ठू की खातिर पूरा विवाद हुआ। मिट्ठू उसके घर उड़ कर आया था और उसके बेटे ने पकड़ कर घर में रख लिया। उसके बाद जिनका मिट्ठू था वो आए और राजाराम को धमकाने लगे। बात मारपीट तक पहुंच गई तो वे पुलिस के पास गए।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग