ऐपशहर

नीमच में मुस्लिम समझकर विक्षिप्त बुजुर्ग की पिटाई, सड़क किनारे मिला शव, केस दर्ज

Neemuch Viral Video : एमपी के नीमच जिले में विक्षिप्त बुजुर्ग के साथ अमानवीयता का वीडियो सामने आया है। एक शख्स खास वर्ग के होने की आशंका में उसकी पिटाई कर रही है। शव मिलने के बाद पिटाई का वीडियो वायरल है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Edited byमुनेश्वर कुमार | Lipi 21 May 2022, 9:48 am
विजित राव महाड़िक, नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच (neemuch viral video) में एक बुजुर्ग व्यक्ति को एक शख्स के लगातार चाटे जड़ रहा है। अमानवीयता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि चाटे मारने वाला व्यक्ति यह पूछ रहा है कि तेरा नाम क्या मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता। मार खाने वाला बुजुर्ग कहते हुए नजर आ रहा है कि 200 रुपये ले लो। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम neemuch viral video



दरअसल, यह घटना मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा की है। वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग रतलाम जिले के सरसी निवासी भंवरलाल चत्तर जैन हैं, जिनकी उम्र 65 हैं। वह मानसिक रूप से कमजोर हैं। हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से एक दिन पूर्व बुजुर्ग व्यक्ति की तस्वीर मनासा पुलिस ने जारी की थी। उनका शव रामपुरा रोड स्थित कार शोरूम के पास मिला था। मृतक की पहचान भंवरलाल जैन के रूप में हुई है।


वहीं, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, मृतक का भाई, गांव और जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मनासा थाने पर एकत्रित हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। मनासा पुलिस ने मारपीट करने वाले की पहचान कर ली है। मारपीट करने वाला आरोपी दिनेश पिता बोथलाल कुशवाह है, जो मनासा के काछी मोहल्ले का ही रहने वाला है। वह, बीजेपी की पूर्व पार्षद का पति बताया जा रहा है।

पुलिस ने पूरे मामले में 302 आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मनासा टीआई के एल दांगी ने बताया कि इस मामले में और भी जांच की जा रही है। तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में
मुनेश्वर कुमार
नवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में महुआ टीवी, कशिश न्यूज, इंडिया न्यूज, ईनाडु इंडिया, ईटीवी भारत और राजस्थान पत्रिका से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक 11 साल का सफर। बिहार की राजधानी पटना से शुरुआत के बाद अब भोपाल कर्मस्थल। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि। पिछले सात सालों से डिजिटल मीडिया में...... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग